Last Updated:
लड़की को बाड़े में गिरते हुए देखने के बाद एक बार में तो लोगों की सांसें अटक गई थीं लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे वीडियो को एआई जेनरेटेड कहने लगे.

टाइगर के पिंजरे में गिरी बच्ची. (Credit- Instagram/the.nature.universe)
आजकल ज़माना सोशल मीडिया का है, जहां लोग तरह-तरह के कंटेंट डालते हैं. हालात ये हैं कि असली और नकली पहचानने में भी आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है और कई बार तो आप डिफ्रेंस कर भी नहीं पाएंगे. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि वाकई ये असली या फिर नकली.
एक अजीबोगरीब वीडियो में कुछ ऐसी घटना दिखाई दे रही है, जो सामान्य तो बिल्कुल नहीं है. जहां टाइगर को देखकर लोगों की डर के मारे घिघ्घी बंध जाती है, वहीं इसमें कुछ अलग हीदिख रहा है. एक छोटी लड़की को बाड़े में गिरते हुए देखने के बाद एक बार में तो लोगों की सांसें अटक गई थीं लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे वीडियो को एआई जेनरेटेड कहने लगे. आप भी इसे देखिए.
लड़की गिरी टाइगर की मांद में
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की सफेद बाघों की मांद के ऊपर रेलिंग पर बैठी है और अचानक वो नीचे गिर पड़ती है. लड़की के सामने सफेद बाघ मौजूद हैं और वो उन्हें देखकर रोने लगती है. दोनों बाघ उसके पास होते हैं और एक तो ऐसे मुंह फैलाता है, मानो उसे खा ही लेगा. अगले ही पल बाघ का छोटा सा बच्चा लड़की से दोस्ती कर लेता है और उसके हाथों से गाजर खाकर उसे लेकर बाहर निकल जाता है.
Leave a Comment