वायरल वीडियो में सिर पर बकेट रख प्रैंक कर रहा था शख्स, लड़की ने किया कुछ ऐसा, उल्टी पड़ गई चाल!

Last Updated:

एक शख्स लड़कियों के सिर पर बकेट रखने का प्रैंक कर रहा था. लेकिन एक महिला ने समझदारी से बकेट अपने सिर पर रख लिया, जिससे प्रैंक उल्टा पड़ गया और खुद प्रैंक करने वाला भी हैरान रह गया. लोगों ने लड़की की जम कर तारीफ…और पढ़ें

सिर पर बकेट रख प्रैंक कर रहा था शख्स, लड़की ने किया कुछ ऐसा, उल्टी पड़ गई चाल!

लड़की का रिएक्शन देख खुद प्रैंक करने वाला भी हक्का बक्का रह गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • सिर पर बकेट रख कर हो रहा था प्रैंक
  • लड़की ने प्रैंक को समझदारी से नाकाम किया
  • प्रैंक करने वाला शख्स खुद हैरान रह गया.

सोशल मीडिया पर आपने प्रैंक करने वाले वीडियो बहुत देखे होंगे. लोग आम रास्तों या बीच बाजार में किसी व्यक्ति को पकड़ते हैं, उससे मजाक करते हैं, जिससे वीडियो फनी हो जाता है. पर कई बार ऐसा होता है कि जिस व्यक्ति पर प्रैंक किया जा रहा है वह कुछ ऐसा कर जाता है कि चाल उल्टी पड़ जाती है. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जो खास तौर से लड़कियों या महिलाओं के सिर पर बकेट रखने का प्रैंक कर रहा था. एक दो बार तो वह सफल हुआ, पर एक महिला ने ऐसा कुछ किया कि उसकी चाल प्रैंक करने वाले पर ही भारी पड़ गई थी.

क्या था ये प्रैंक?
वीडियो में हम देखते हैं कि एक शख्स एक महिला को हाथ में एक छोटा बकेट देता है, और फिर तुरंत ही दूसरा बकेट पास जा रहे लंबे आदमी के सिर पर रख कर भाग जाता है. इसके बाद जैसे ही वह लंबा आदमी पलट कर उसी महिला को घूरने लगता है, महिला घबरा जाती है और बकेट छोड़ कर भागने लगती है.

दूसरा प्रयोग हुआ फेल
यह सरल सा प्रैंक काफी सफल लगता है. अगर आपको लगता है कि इसमें प्रैंक करने वाला नहीं फंस सकता है, वीडियो का अगला हिस्सा आपके लिए हैं. जैसे सी शख्स बकेट को इस लड़की को थमाकर दूसरा बकेट लंबे आदमी के सिर पर रखता है, लड़की तुरंत मामला समझ कर अपनी प्रेज़ेंस ऑफ माइड का इस्तेमाल किया और तुरंत ही हाथ में थमाई गई बकेट के सिर पर रख लेती है.

Related Content

Public library becomes operational at old police station building in once Naxal hotbed

Delhiites brave waterlogged roads, traffic jams as heavy rain hits NCR | Pics

groom sit in AC rath in baraat wedding viral video air conditioner rath mein dulha funny shaadi ka video – ‘कार में ही बैठ जाता!’ गर्मी में शादी का जुगाड़, AC रथ में बैठकर आया दूल्हा, कांच के कमरे में हुआ बंद!

Leave a Comment