‘गृहप्रवेश तो होता रहेगा, शादी की रस्म पर दूल्हे को आया फोन, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated:

शादी के गृह प्रवेश के दौरान दूल्हे का फोन आने पर मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दूल्हे के बातचीत से लगाता है कि कोई ग्राहक से दुकान का कुछ सामान लेना चाहता है. वह ग्राहक को समझाते हुए कहता …और पढ़ें

‘गृहप्रवेश तो होता रहेगा, शादी की रस्म पर दूल्हे को आया फोन, वीडियो हुआ वायरल

ऐसे मौके पर दुल्हा फोन पर इतनी बात कर लेगा किसी को उम्मीद नहीं थी. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे का मजेदार फोन कॉल वायरल हुआ
  • दूल्हेे ऐसे मौके पर भी कस्टमर से बात की
  • लोगों ने दुल्हा दुल्हन को बहुत बधाई दी

आपने वायरल वीडियो बहुत देखे होंगे पर कुछ वीडियो देख कर लगता है कि वो यूं ही वायरल हो गए. कई यह भी लगता है कि ऐसा हो कैसे गया, वीडियो में क्या था जो वायरल हो गया. इस बार हमें एक ऐसा ही वीडियो मिला है, जो मजेदार यानी हलका फुलका फनी है. शादी के मौके का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है. वीडियो में शादी की रस्म, यानी दुल्हे दुल्हन के गृह प्रवेश का मौका है. तभी दूल्हे के पास एक फोन आता है और वह थोड़ी देर बाद करता है. उसी कारण वीडियो वायरल हो गया है.

दूल्हा दुल्हन के गृहप्रवेश के समय
वीडियो में दूल्हा दुल्हन गृह प्रवेश (जैसा कि वीडियो के कैप्शन में लिखा है, उसके मुताबिक) की रस्म कर रहे है, दूल्हो के मिठाई खिलाई जाती है, कि तभी उसका फोन बजता है, वह फोन उठाने के बाद कुछ सुन कर इतना भर कहता है, “भइया, आज तो दुकान बंद है, कल खुलेगी.” यह सुन कर आसपास के लोग हंसने लगते हैं.  फिर वह कुछ सुनने के बाद कहता है, “कल बताता हूं देख कर,” इसके बाद वह फिर जवाब दे कर कहता है, “180.”

गृह प्रवेश तो होता रहेगा
इस बातचीत को सुन कर एक बार फिर सब ठहाका मार कर हंसने लगते हैं. तभी एक महिला की आवाज आती है कि लक्ष्मी अंदर जाएगी. दूल्हा तब भी कुछ सुन रहा होता है, फिर उसका फोन कोई और ले जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “गृह प्रवेश तो होता रहेगा, कस्टमर नहीं जाना चाहिए.”

Related Content

RR vs MI, IPL 2025: MI go top of table after wrecking RR by 100 runs in Jaipur — Action in Images

Viral video: शख्स के साथ हुआ खतरनाक मज़ाक, साइकिल को खंबे में फंसाकर छोड़ा

Governor visits Chettur’s native house

Leave a Comment