Video of Bhabhi’s vigorous dance in yellow saree goes viral | पीली साड़ी में भाभी के जोरदार डांस का वीडियो वायरल

Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में पीली साड़ी पहनकर भाभी आंगन में आईं. वो कमरे से मटकते हुए बाहर निकलीं और ऐसा डांस किया कि लोग बस देखते ही रह गए. भाभी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीली साड़ी पहन आंगन में आई भाभी, कमरे से निकल किया ऐसा डांस, देखते ही रह गए लोग

टीवी से लेकर फिल्मों तक में आपने हीरो-हीरोइन को खूब नाचते हुए देखा होगा. इसके अलावा शादी और ब्याह में भी पुरुष-महिलाएं जमकर नाचते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. लेकिन रील और यूट्यूब शॉर्ट्स के जमाने में अब तो हर कोई नाच-गाकर वीडियो बनाने लगा है. कोई अपने देसी अंदाज में पारंपरिक गीतों को गाकर स्टारडम हासिल कर लेता है, तो कोई प्रोफेशनल की तरह डांस से रातों-रात छा जाता है. लेकिन इसके अलावा कुछ लोग देसी अंदाज में ही डांस करके पॉपुलर हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक भाभी पीली साड़ी में आंगन में आती हैं. वो कमरे से मटकते हुए बाहर निकलती हैं और ऐसा जोरदार डांस करती हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं. लेकिन पीछे एक अजीब ही नजारा कैद हो गया.

वीडियो में नजर आ रही भाभी का नाम खुशी वर्मा है, जिन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @Khushi_Verma__53 पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में सपना अवस्थी का गाना ‘जो बीच बजरिया, तूने मेरी पकड़ी बइयां’ चल रहा है. इस गाने पर पीली साड़ी में भाभी आंगन में आती हैं. वो कमरे से मटकती हुई बाहर निकलती हैं और सीधे डांस करना शुरू कर देती हैं. मुस्कुराती हुई भाभी ने अपने सिर पर पल्लू ले रखा है और उछल-उछलकर डांस कर रही हैं. वो जमकर कमर भी लचका रही हैं. भरी दोपहरी में वो इस डांस को कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. लेकिन पीछे से एक अजीब नजारा कैद हो गया. वीडियो शेयर करने से पहले भाभी ने शायद उस पर ध्यान भी नहीं दिया. दरअसल, खुशी जब आंगन में नचा रही होती हैं, तो पीछे कमरे से एक बच्ची झांकती हुई दिखती है. हालांकि, इसके बावजूद भाभी का यह वीडियो वायरल हो गया.

Related Content

People vote in swimwear in Australian elections | Polling in pics

क्या आपको भी किसी की याद आई? स्कूटी रोक स्टाइल से उतरी लड़की और हुई रवाना!

Do public-funded R&D units innovate enough? | Explained

Leave a Comment