‘नज़र हटी, दुर्घटना घटी’, शादी में खा रहा था लड़का, दो लड़कियों ने दिखाया चंदा मामा, देखते ही हो गया कांड!

Last Updated:


शादियों के खाने में मिठाइयों को लेकर लोगों का क्रेज़ अलग ही होता है. हालांकि कोई इस तरह भी नहीं करता, जैसा दो लड़कियों ने किया और लड़के की प्लेट से मिठाई साफ कर दी.

'नज़र हटी, दुर्घटना घटी', शादी में खा रहा था लड़का, दो लड़कियों ने किया कांड!

चंदा मामा दिखाकर चोरी हो गई मिठाई. (Credit- Instagram/funtushlog__20)

सोशल मीडिया पर हमें तमाम तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार ये वीडियो ऐसे होते हैं कि हम देखकर आगे बढ़ जाते हैं तो कभी ये ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं कर पाते. कई वीडियो देखने के बाद हमें इतनी हंसी आती है कि इसे आगे भी फॉरवर्ड करते ज़रूर हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपने देखा होगा कि शादियों के खाने में मिठाइयों को लेकर लोगों का क्रेज़ कुछ अलग ही होता है. हर किसी की कोशिश रहती है कि उन्हें अच्छी-अच्छी मिठाइयां मिल सकें. हालांकि कोई इस तरह भी नहीं करता, जैसा दो लड़कियों ने किया और लड़के की प्लेट से मिठाई साफ कर दी. ये वीडियो बहुत ही मज़ेदार है.

वो देखो चंदा मामा, देखते ही हुआ कांड
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में एक लड़का कुर्सी पर बैठकर काफी तसल्ली से खाना खा रहा है. उसकी पूरी प्लेट भरी हुई है. इसी बीच दूसरी तरफ से सजी-धजी हुई दो लड़कियों की एंट्री होती है. दोनों ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और वे अपने दाहिने हाथ को उठाकर ऊपर की ओर उंगली दिखा रही हैं. ऐसे में वहां बैठा लड़का भी ऊपर देखने लगता है. वो देखता ही रह जाता है और एक-एक करके दोनों लड़कियां आकर उसकी प्लेट से मिठाई का एक-एक पीस खा लेती है.

Related Content

क्या आपको भी किसी की याद आई? स्कूटी रोक स्टाइल से उतरी लड़की और हुई रवाना!

Do public-funded R&D units innovate enough? | Explained

Kentucky Derby 2025 begins! Photos show rains, excitement, fashion and scenes from Churchill Downs

Leave a Comment