धरती की वो जगह, जहां रहते हैं कंचे सी नीली आंखों वाले लोग! तारीफ करने से पहले जानिए अजीबोगरीब वजह

Last Updated:

इस धरती पर एक जगह ऐसी भी है, जहां पर सिर्फ नीली आंखों वाले लोग रहते हैं. इतनी आंखें कांच की गोलियों की तरह चमकदार और नीली होती हैं. हालांकि इसके पीछे की वजह काफी अलग है.

धरती की वो जगह, जहां रहते हैं कंचे सी नीली आंखों वाले लोग! जानिए वजह

इस जगह होती हैं सबकी आंखें नीली. (Credit- Instagram/pubity)

आपने बॉलीवुड में नीली आंखों की तारीफ में बहुत से गाने सुने होंगे. जब भी हुस्न की तारीफ की जाती है तो नीली आंखों का नंबर अव्वल दर्जे पर आता है. इन आंखों की खूबसूरती अनायास ही लोगों को आकर्षित कर लेती है. यूं तो आंखों का ये रंग काफी दुर्लभ है और आप बहुत कम ही नीली आंखों वाले लोग देखेंगे. हालांकि दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां हर किसी की आंखों का रंग नीला है.

धरती के इस कोने में सिर्फ और सिर्फ नीली आंखों वाले लोग ही रहते हैं. इनकी आंखें कांच की गोलियों की तरह चमकदार और नीली होती हैं. हालांकि इसके पीछे की वजह काफी अलग है. लोग उनकी आंखें देखकर ही डर जाते हैं! तो अब सवाल ये उठता है कि आखिर नीली आंखें होने के पीछे क्या कारण है?

देखने में खूबसूरत, लेकिन वरदान नहीं हैं ये आंखें
नीली और चमकदार आंखों वाले लोग असल में बुटॉन जनजाति के लोग हैं. ये इंडोनेशिया (Buton Tribe Indonesia) के सुलावेसी प्रांत के बुटॉन आइलैंड पर रहते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इनकी आखों का प्राकृतिक रंग ही नीला है, जो एक दुर्लभ जेनेटिक कंडीशन की वजह से इन्हें मिला है. इस कंडीशन की वजह से 42 हजार में 1 व्यक्ति की आंख नीली हो जाती है. सीधे तौर पर कहें तो ये खूबसूरत भले ही लगें लेकिन ये कोई वरदान नहीं हैं, इसकी वजह से उन्हें दिक्कतें भी होती हैं.

Related Content

Pakistani Ranger apprehended by BSF from international border in Rajasthan

divorce mehndi on hands broken heart weighing balance divorce celebration viral video talak wali mehndi – महिला ने तलाक के बाद हाथों पर लगवाई मेहंदी, बनवाया तराजू से लेकर टूटा दिल, लिखवाई अटपटी बातें!

ICAR to launch two genome edited rice varieties

Leave a Comment