काट-काटकर जार में रखती है अंग, शीशी में सजाए हैं नाक-कान और जीभ, महिला ने सुंदर चेहरे का करा लिया सत्यानाश!

Last Updated:

टॉक्सी नाम की एक बेल्जियन महिला का अजीब ही शौक है. लोग परफेक्ट दिखना चाहते हैं और वो खराब दिखने के लिए अपने शरीर का सत्यानाश करा चुकी है. अब उसे देखने के बाद कोई पहली नज़र में डर जाएगा.

काट-काटकर जार में रखती है अंग, महिला ने शीशी में सजाए हैं नाक-कान और जीभ!

महिला ने बर्बाद किया सुंदर चेहरा. (Credit- Instgaram/toxii.bodymod)

आमतौर पर हम सभी चाहते हैं कि हम अच्छे दिखे और सुंदर लगें. जब भी कोई हमसे मिले, तो हमारी तारीफ करे. हालांकि दुनिया में हर कोई ऐसा नहीं सोचता. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कुदरत ने अच्छा बनाकर भेजा भी, तो वे उसे संभाल नहीं सके. उन्होंने अपने अच्छे-भले शरीर को खुद ही बर्बाद कर दिया. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला ने मिलवाएंगे.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक टॉक्सी नाम की एक बेल्जियन महिला का अजीब ही शौक है. लोग परफेक्ट दिखना चाहते हैं और वो खराब दिखने के लिए अपने शरीर का सत्यानाश करा चुकी है. अब उसे देखने के बाद कोई पहली नज़र में डर जाएगा. उसके चेहरे में वो चीज़ें भी नहीं हैं, जो आम इंसान के चेहरे पर होती हैं. हमें ये अजीब लग रहा है, लेकिन उसको अपनी हरकत पर कोई पछतावा नहीं है.

चेहरे का सत्यानाश कराया
31 साल की टॉक्सी पहले भूरे बालों और नीली आंखों वाली सामान्य सी लड़की थी. धीरे-धीरे उस पर बॉडी मॉडिफिकेशन का भूत यूं चढ़ा कि उसके अपने शरीर के हर हिस्से पर टैटू बनवा डाला. इतना ही नहीं उसके ऊपरी हिस्से को इंक से पूरा ही काला करा लिया है. उसने अपने माथे पर सींगें भी उगवा रखी हैं और अपनी जीभ को भी दो हिस्सों में बंटवा रखा है. उसके कान का ऊपरी और निचला हिस्सा भी उसने कटवा दिया है और सामान्य लोगों की तरह उसके चेहरे पर नाक भी नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान टॉक्सी ने बताया कि सीगें उगवाना उसके लिए सबसे दर्दनाक था, जो 8 हफ्ते बाद ठीक हो सका.

शीशियों में भरकर रखती है अंग
बेल्जियम की रहने वाली टॉक्सी ने बताया कि उसने अपने शरीर के हिस्सों को छोटे जार में रखा हुआ है. उसका कहना है कि वो अपने शरीर में बदलाव इसलिए करा रही है क्योंकि वो परफेक्ट नहीं दिखना चाहती. जो परफेक्ट नहीं होता, वही अनोखा होता है. उसने शरीर पर कटने और जलने के दाग भी बनवाए हैं. वो बताती है कि उसका इस तरह दिखना हर किसी को अच्छा नहीं लगता. कुछ लोग उसे देखकर डर जाते हैं लेकिन टॉक्सी आगे और भी बदलाव कराने के लिए बिल्कुल तैयार है.

homeajab-gajab

काट-काटकर जार में रखती है अंग, महिला ने शीशी में सजाए हैं नाक-कान और जीभ!

Related Content

Viral Video Buffalo cart pulls truck font part only with funny appearance – धीरे-धीरे पीछे की ओर जा रहा था ट्रक, जब दिखाई दिया पूरा नजारा, तब समझ में आया पूरा माजरा!

CPI demands seizure of mining baron Gali Janardhan Reddy’s properties

Photos: Hailey Bieber forced to walk Met Gala 2025 Red Carpet alone as Justin did not join her

Leave a Comment