कोयले-सी काली है ये मॉडल, दिन के उजाले में भी नहीं आती नजर, मॉडलिंग की दुनिया में मचाई सनसनी

Last Updated:

साउथ सूडान की रहने वालो न्याकिम गैटवेच को कभी उनके रंग के लिए ताने मिलते थे. लेकिन अब उनकी गिनती दुनिया की सबसे मशहूर मॉडल्स में की जाती है.

कोयले-सी काली है ये मॉडल, दिन के उजाले में भी नहीं आती नजर, मचाई सनसनी

अपने काले रंग को बना लिया सफलता का मूल मंत्र (इमेज- फाइल फोटो)

कहते हैं कि भगवान हर किसी को खूबसूरत बनाता है. प्रकृति में ऐसी एक भी चीज नहीं है जो बेकार है. हर कुछ खूबसूरत है. भगवान ने काफी सोच-समझकर एक-एक चीज की रचना की है. लेकिन लोग भगवान के फैसले के खिलाफ जाकर कई बार उनके द्वारा बनाई चीजों से छेड़छाड़ करने लगते हैं. ये बात लोगों के स्किनटोन और चेहरे-मोहरे पर आज के समय में सबसे ज्यादा सटीक बैठती है. खासकर लड़कियां अपने रंग और फीचर्स को और और एन्हांस करने के लिएब कई तरह की सर्जरी करवाती हैं.

भारत में अगर लड़की का जन्म डार्क स्किनटोन के साथ हो जाए तो हंगामा मच जाता है. घरवालों को उसकी शादी से लेकर उनके फ्यूचर की चिंता सताने लगती है. ऐसे में बचपन से ही कई तरह के उबटन और क्रीम लड़कियों को मले जाने लगते हैं., ऐसी सोसाइटी, जहां लोगों को गोरे रंग से ऑब्सेशन है, वहां एक डार्क स्किन टोन की लड़की ने सनसनी मचा रखी है. हम बात कर रहे हैं साउथ सूडान की न्याकिम गैटवेच के बारे में. न्याकिम गैटवेच इतनी काली हैं कि दिन के उजाले में भी नजर नहीं आती हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो हम परछाई को देख रहे हैं. इसके बावजूद मॉडलिंग की दुनिया में न्याकिम गैटवेच की काफी डिमांड है.

डार्कनेस की महारानी
न्याकिम गैटवेच को क्वीन ऑफ डार्क के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों न्याकिम गैटवेच सनसनी बनी हुई हैं. जहां लोग गोरेपन के पीछे भागते हैं, वहीं न्याकिम गैटवेच ने अपने डार्क रंग को एम्ब्रेस किया और उसी के साथ कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. न्याकिम गैटवेच ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और कई नामी कंपनीज की ब्रांड एम्बेस्डर हैं. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर न्याकिम गैटवेच काफी चर्चा बटोरती रहती हैं.

Related Content

T.N. stands with Indian Army against terrorism, says Stalin

london widow wear wedding gown to run marathon in memory of late husband to raise money for charity emotional – शादी की छठी सालगिरह के दिन हुई रेस, वेडिंग ड्रेस पहनकर दौड़ी विधवा, कारण जानकर भावुक हुए लोग!

Hike in tariff on water supplied in tanker lorries draws flak

Leave a Comment