bride funny reaction to in laws says royenge wo jo lekar jayenge wedding bride funny conversation with sister dulhan ka video – ‘हंस ले बेटा, विदाई में रोएगी!’ जयमाल से पहले बड़ी बहन ने टोका, दुल्हन ने कही ऐसी बात, सुनकर हो गया सन्नाटा!

Last Updated:

शिवांगी हनी शर्मा एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिनकी इसी साल फरवरी में शादी हुई है. हाल ही में उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो और उनकी बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा नजर आ रही हैं.

जयमाल से पहले बड़ी बहन ने टोका, दुल्हन ने कही ऐसी बात, सुनकर हो गया सन्नाटा!

दुल्हन और उसकी बड़ी बहन के बीच हुई मजेदार बातें. (फोटो: Instagram/shivangii.21)

शादी के दौरान दुल्हन से ये उम्मीद की जाती है कि वो शांत रहे, ज्यादा ना हंसे, ज्यादा बातचीत ना करे और नजरें झुकाए बैठी रहे. पहले तो ये रिवाज हुआ करता था, पर अब की जेनरेशन में बहुत कम लड़कियां ऐसे रिवाज को मानती हैं. वो अपनी शादी को खुलकर एंजॉय करना चाहती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक मस्तमौला दुल्हन (Bride funny viral video) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी बड़ी बहन ने उसे ज्यादा हंसने पर टोका और कहा- अभी हंसले बेटा, विदाई में तू रोएगी. ये सुनकर दुल्हन ने जो बात कही, उसे सुनकर लोगों ने में सन्नाटा पसर गया.

शिवांगी हनी शर्मा एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिनकी इसी साल फरवरी में शादी हुई है. हाल ही में उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो और उनकी बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा नजर आ रही हैं. शादी ब्याह में दुल्हन की बहन को भी काफी मेहनत करनी पड़ती है, दौड़ भाग करनी पड़ती है. इस वीडियो में मीनाक्षी की ये दौड़भाग नजर आ रही है. वो अपनी बहन के लहंगे की चुनरी पकड़कर उनके साथ-साथ चलती दिख रही हैं.

Related Content

Operation Sindoor: इधर पाकिस्तान करता रहा मॉक ड्रिल, उधर भारत ने कर दिया हमला, बच्चों को यूं दी जा रही थी ट्रेनिंग

T.N. stands with Indian Army against terrorism, says Stalin

london widow wear wedding gown to run marathon in memory of late husband to raise money for charity emotional – शादी की छठी सालगिरह के दिन हुई रेस, वेडिंग ड्रेस पहनकर दौड़ी विधवा, कारण जानकर भावुक हुए लोग!

Leave a Comment