man obsessed with firefighters set own house on fire twice in one night UK news bizarre news – फायर ब्रिगेड को काम करते देखने की सनक, लड़के ने खुद ही जला डाला अपना घर, एक रात में 2 बार लगाई आग!

Last Updated:

26 साल के जेम्स ब्राउन नॉर्थंबरलैंड के रहने वाले हैं. उन्हें फायरफाइटर्स को देखने की इतनी सनक थी कि उन्होंने अपने ही घर में आग लगा ली. जेम्स खुद भी फायर फाइटर बनना चाहते थे, मगर वो मुमकिन नहीं हो पाया, तो उन्हो…और पढ़ें

फायर ब्रिगेड को काम करते देखने की सनक, लड़के ने खुद ही जला डाला अपना घर!

शख्स ने दो बार खुद ही घर में आग लगा ली. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

हर किसी की पसंद-नपसंद होती है, उसके अनुसार इंसान कोई कृत करता है. कई बार लोगों की यही पसंद, जुनून में बदल जाता है और फिर वो पागलपन की तरह उनके ऊपर सवार हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ. ब्रिटेन के इस व्यक्ति को फायर ब्रिगेड को देखना इतना पसंद था कि उसने अपने ही घर में आग लगा दी, वो भी एक बार नहीं, एक ही रात में 2 बार!

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल के जेम्स ब्राउन नॉर्थंबरलैंड के रहने वाले हैं. उन्हें फायरफाइटर्स को देखने की इतनी सनक थी कि उन्होंने अपने ही घर में आग लगा ली. जेम्स खुद भी फायर फाइटर बनना चाहते थे, मगर वो मुमकिन नहीं हो पाया, तो उन्होंने अपने इस जुनून को फायर फाइटर्स को देख-देखकर ही पूरा किया. कई मौके ऐसे हुए कि उन्होंने जबरदस्ती फायर ब्रिगेड को कॉल कर के बुला लिया.

फायर विभाग के कर्मियों को किया कॉल
पर इतने में उनका मन नहीं भरा. उन्होंने तय कि वो अपने ही घर को आग लगा लेंगे, जिससे फायर ब्रिगेड उनके घर आग बुझाने पहुंचे और वो उन्हें देखकर अपना भर लें. 9 सितंबर 2023 को एशिंग्टन के इलेवेंथ एवेन्यू इलाके में फायर ब्रिगेड को इर्मजेंसी में भेजा गया. एक घर में आग लग गई थी, जिसे बुझाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई. ये घर जेम्स का ही था. जेम्स ने बताया कि बिजली मीटर में से स्पार्क आ रहा था, और उनके कपड़ों ने आग पकड़ ली, जिससे वो पूरे घर में फैल गया. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और बिजली की सप्लाई को काट दिया, जिससे वो निश्चित रहें कि आगे और आग न फैले. मगर 90 मिनट बाद, जेम्स ने दोबारा फायर ब्रिगेड को फोन किया और कहा कि फिर से आग लग गई है.

12 महीनों में 80 बार किया कॉल
दूसरी बार शख्स के बिस्तर और कुछ अन्य चीजों में आग लग गई थी, जिसे उन्होंने बुझाया. जब उन्होंने जेम्स से आग लगने के कारण के बारे में पूछा तो उसने दोबारा वही बहाना बताया. इस बात को सुनकर फायर ब्रिगेड के कर्मी चौंके क्योंकि बिजली तो उन्होंने पहले ही काट दी थी. उन्हें समझ आ गया कि आग जबरदस्ती लगाई गई थी. जब दमकल विभाग शख्स के घर आया तो शख्स ने उनका वीडियो बनाया और उनके घर पर होने की वजह से वो बहुत उत्साहित भी नजर आ रहा था. कोर्ट में पेश की गई जानकारियों के अनुसार शख्स ने 12 महीनों में 80 बार फायर डिपार्टमेंट को फोन किया था. कोर्ट ने उसे आगजनी और जीवन को खतरे में डालने का आरोपी माना. जेम्स को 8 महीने की जेल और 2 साल सस्पेंशन में डाला गया. इसके अलावा पिछले ही महीने उसे 150 घंटे के अनपेड लेबर की भी सजा सुनाई गई है. उसके वकील ने कहा कि अब वो दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा.

homeajab-gajab

फायर ब्रिगेड को काम करते देखने की सनक, लड़के ने खुद ही जला डाला अपना घर!

Related Content

Operation Sindoor: Karnataka CM hails strikes against terror bases

girl sell clipped toe nails to strangers online earn 42 thousand rupees viral video weird news – पैर के नाखून काटकर बेचती है लड़की, एक बार में कमा लेती है 42 हजार रुपये, ग्राहक हैं बाप की उम्र के लोग!

Authorities shut Kartarpur corridor after ‘Operation Sindoor’, pilgrims not allowed passage

Leave a Comment