groom sit in AC rath in baraat wedding viral video air conditioner rath mein dulha funny shaadi ka video – ‘कार में ही बैठ जाता!’ गर्मी में शादी का जुगाड़, AC रथ में बैठकर आया दूल्हा, कांच के कमरे में हुआ बंद!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @shaadi_feel पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक बारात से जुड़ा है. ये वीडियो इस वजह से खास है, क्योंकि इसमें दूल्हा AC रथ में बैठा नजर आ रहा है.

'कार में ही बैठ जाता!' गर्मी में शादी का जुगाड़, AC रथ से आया दूल्हा!

गर्मी से बचने के लिए दूल्हे को एसी रथ में बिठा दिया गया. (फोटो: Instagram/@shaadi_feel)

इस साल गर्मी का आलम ये है कि अप्रैल के मध्य से ही भीषण गर्मी पड़ने लगी थी. कई शहरों में तो पारा 40 डिग्री के पार चला गया था. शादियों का सीजन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था, इस वजह से लोगों को गर्मी झेलते हुए शादियों में शामिल होना है. मेहमानों का तो ठीक है, दूल्हा-दुल्हन का सोचिए, जिन्हें शेरवानी या लहंगा पहने रहना है, जिसमें जरूरत से ज्यादा ही गर्मी महसूस होती है. गर्मी से बचने के लिए एक दूल्हे ने गजब जुगाड़ खोजा. उसके परिवारवालों ने उसे एसी रथ में बिठा दिया. दूल्हा कांच के कमरे में बंद नजर आया. पर लोग हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया पर कह रहे हैं- ‘कार में ही बैठ जाता!’

इंस्टाग्राम अकाउंट @shaadi_feel पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक बारात से जुड़ा है. ये वीडियो इस वजह से खास है, क्योंकि इसमें दूल्हा AC रथ में बैठा नजर आ रहा है. वीडियो के साथ लिखा है- गर्मी की शादियों के लिए गजब आविष्कार, दूल्हे ने 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में शादी करने से किया इनकार, मांगा AC रथ.

Related Content

India conducts maiden flight-trials of stratospheric airship platform in Madhya Pradesh

भारत-पाकिस्तान तनाव: पाकिस्तानी नेता शेर अफजल खान मरवात का बयान वायरल

Portals of Badrinath open, temple adorned with 15 tons of flowers

Leave a Comment