Viral video: शख्स के साथ हुआ खतरनाक मज़ाक, साइकिल को खंबे में फंसाकर छोड़ा

Last Updated:

एक फनी वीडियो में कुछ लोगों ने एक शख्स की साइकिल को खंबे में फंसा दिया. पुराने ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में लोगों ने एक गलती को पहचान लिया. साइकिल को खंभे में फंसाने वालों ने उसका ताला कैसे खोला, यह साफ नहीं दिख…और पढ़ें

Viral video: शख्स के साथ हुआ खतरनाक मज़ाक, साइकिल को खंबे में फंसाकर छोड़ा

शख्स ने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी साइकिल के साथ ऐसा हो सकता है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • वायरल वीडियो में साइकिल को खंबे में फंसाया गया
  • साइकिल की हालत देख शख्स हुआ हैरान
  • वीडियो में साइकिल का ताला कैसे खोला, यह साफ नहीं

सोशल मीडिया के जमाने में कई बार कुछ रील्स या वीडियो कमेंट्स की वजह से वायरल हो जाते हैं. जबकि वीडियो देखने में साधारण से ही लगते हैं.  वहीं कई बार यूजर्स भी रील बनाने वाले या उसे शेयर करने वाले की होशियारी पकड़ लेते हैं. लेकिन अक्सर लोग वीडियो का ही पोस्ट मार्टम करते देखे गए हैं.  वे वीडियो में कुछ गड़बड़ी को पकड़ते हैं नहीं तो देखने में वीडिय फनी या  फिर दिल को छूने वाला लगता है. एक फनी वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लोगों ने जम कर मजेदार कमेंट्स किए हैं, कुछ ने वीडियो में खामी भी निकाली है.

कितना खतरनाक मज़ाक?
विडियो के कैप्शन में “बहुत खतरनाक मज़ाक” लिखा है,. यह वीडियो काफी पुराना है. ब्लैक व्हाइट इस क्लिप में एक शख्स किसी दुकान के बाहर अपनी साइकिल को एक खंबे पर,चेन से लॉक कर दुकान के अंदर जाता है. इसके तुरंत बाद कुछ लोग बकेट ट्रक से आते हैं जो कि स्ट्रीट लाइट को बदलने के लिए इस्तेमाल होती है. पहले वे लोग साइकिल को खंबे से अलग करते हैं.

खंबे को कर दिया साइकिल के अंदर?
इसके बाद बकेट में खड़ा शख्स साइकिल को पकड़ता और उसके बाद उसका साथी उसे बकेट के का साथ खंबे के ऊपर तक पहुंचाता है. यहां पर वह साइकिल को स्ट्रीट लाइट साइकिल के बीच में डालकर, साइकिल को नीचे ले आता है. इससे साइकिल को अब केवल खंबे के ऊपर से ही निकाला जा सकता है. साइकिल को वो लोग वैसे ही रख कर वापस चले जाते हैं.

Related Content

Rajasthan BJP leaders in Gujarat to attend training camp; Congress questions need

Man changes name twice again applies but rejected : ‘गुड लक’ के चक्कर में बार-बार नाम बदलता था लड़का, अधिकारियों ने भगाया!

Health Secretary reviews Tata’s ‘health profiling’ in Kuppam

Leave a Comment