नीले प्लास्टिक में लिपटी थी लाश, बगल में बैठ रील बनाती रही महिला, नई-नवेली दुल्हन सी लगी मुस्काने

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीबोगरीब और हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक एम्बुलेंस में लाश के साथ बैठकर रील बनाती महिला को देखा गया.

प्लास्टिक में लिपटी थी लाश, बगल में रील बनाती रही महिला,दुल्हन सी लगी मुस्काने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये अजब-गजब वीडियो (इमेज- फाइल फोटो)

आज का जमाना वाकई इमोशनलेस हो चुका है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है, जिसे जानने के बाद लगता है कि अब दुनिया में इंसानियत, इमोशन जैसे फीलिंग्स बचे ही नहीं है. लोगों को अब सिर्फ खुद से मतलब होता है. इंसान इतना स्वार्थी हो चुका है कि सड़क पर एक्सीडेंट होने पर मदद करने की जगह मोबाइल निकाल कर उसका वीडियो बनाने लगता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद आप हैरान भी होने और आपको अजीब सी बेचैनी होने लगेगी.

इस वीडियो को एक एम्बुलेंस के अंदर रिकॉर्ड किया गया. ये दरअसल, एक महिला द्वारा बनाया गया रील है. आमतौर पर लोग ख़ुशी के मोमेंट्स को अपने फोन में कैप्चर करते हैं. लेकिन इस महिला ने एक लाश के साथ अपने एम्बुलेंस के सफर को ही रील में कैद कर लिया. नीले प्लास्टिक में लिपटे लाश के साथ महिला हंसती-मुस्कुराती हुई रील बनाती नजर आई. सामने एम्बुलेंस चालक और एक अन्य शख्स बैठा था.

साथ में जोड़ा रोमांटिक गाना
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने लाश के साथ रील बनाई. लाश किसकी थी, इसका जिक्र वीडियो में नहीं किया गया. महिला बड़े आराम से, हँसते हुए लाश के साथ वीडियो बना रही थी. एम्बुलेंस में लाश को अस्पताल से अच्छे से नीले रंग की प्लास्टिक में पैक कर भेजा जा रहा था. लेकिन रास्ते में महिला ने डेड बॉडी के साथ एक मेमोरेबल वीडियो बनाने का फैसला किया. उसने ना सिर्फ हंसते हुए लाश के साथ वीडियो बनाया बल्कि इसके साथ ही एक रोमांटिक गाना भी जोड़ दिया. अगर वीडियो देखने की जगह कोई सिर्फ गाना सुने, तो उसे ऐसा लगेगा कि शायद ये किसी जोड़े का रोमांटिक वीडयो है.

Related Content

Operation Sindoor trending on social media viral memes : इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड हुआ ‘ऑपरेशन, भारतीयों ने खूब खींची पाकिस्तान की टांगसिंदूर’

84 arrested as part of Operation D-Hunt

4 बीवियां घर पर, फिर भी 72 हूरों की तलब, पाकिस्तानी मौलाना का रंगीन मिज़ाज देख पब्लिक बोली- ‘बेशरम’

Leave a Comment