क्या आपको भी किसी की याद आई? स्कूटी रोक स्टाइल से उतरी लड़की और हुई रवाना!

Last Updated:

कम हाइट की लड़की ने सिग्नल पर स्कूटी रोकने का अनोखा तरीका अपनाया. उसे देख कर यूजर ने पूछा कि क्या उन्हें यह देख किसी की याद आई. जहां लड़की की तरीका किसी स्टंट की तरह लग रहा था. वहीं कई लोगों को स्कूटी भी पसंद आ…और पढ़ें

क्या आपको भी किसी की याद आई? स्कूटी रोक स्टाइल से उतरी लड़की और हुई रवाना!

लड़की ने अपनी हाइट को समस्या नहीं बनने दिया और अनोखा तरीका अपनाया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • लड़की ने सिग्नल पर स्कूटी रोकने का अनोखा तरीका अपनाया.
  • वीडियो को 21 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.
  • लोगों ने बहन और दोस्तों को टैग कर वीडियो वायरल किया.

कई बार आपके जीवन में कुछ समस्याओं का हल नहीं मिलता है. पर कभी कभी कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं, जो उन समस्याओं का अनोखा हल निकाल लेते हैं. क्या हो अगर आपको ऐसा ही कुछ दिखे जिसमें कोई अनूठा तरीके का इस्तेमाल कर एक समस्या का हल निकाला गया हो. एक वायरल वीडियो में एक लड़की ने ऐसा किया, लेकिन समाधान से ज्यादा समस्या पर ध्यान गया और यूजर ने पूछ लिया कि ये देख कर क्या आपको भी किसी की याद आई? असल में वीडियो में कम हाइट की लड़की सिग्नल पर स्कूटी रोककर पैर टिकाने की समस्या का अनूठा हल दिखा रही है. लेकिन सवाल ने वीडियो को वायरल कर दिया है.

आसान नहीं था सिग्नल पर स्कूटी रोकना
वीडियो को देख कर आपको कुछ अजीब जरूर लग सकता है. कारण है कि लड़की का सिग्नल पर स्कूटी रोककर खड़ा होना और फिर ग्रीन लाइट के बाद वापस बैठकर आसानी से गाड़ी चलाते हुए आराम से निकल जाना. इससे पहले आप कुछ और सोचें हम आपको बता दें कि यह काम इस लड़की के लिए आसान नहीं था क्योंकि उसकी हाइट कम थी और उसके पैर स्कूटी पर बैठते समय जमीन को नहीं छू सकते थे.

क्यों खास था लड़की का ये काम?
जैसे ही लड़की सिग्नल के पास आती है वह गाड़ी धीमी करते हुए उस पर खड़ी होती है और गाड़ी रुकते ही उससे उतर जाती है और दोनों तरफ पैर रख खड़ी हो जाती है. इसके बाद वह सिग्नल हरा होने का इंतजार करती है, जैसे ही सिग्नल हरा होता है, वह तुरंत उछल कर गाड़ी पर बैठती है
और तुरंत ही एक्सीलेटर रेज़ दे कर आसानी से गाड़ी आगे बढ़ाते हुए निकल जाती है.

Related Content

man did not sit down for 5 days body changed after 1 week records journey video on youtube bizarre news – 5 दिनों तक बैठा ही नहीं ये शख्स, टॉयलेट में भी रहता था खड़ा, शरीर में आया ऐसा बदलाव, देखकर उड़े होश!

Blackout drill resumes in Amritsar, residents asked to remain indoors

महंगे कपड़े, बढ़िया मेकअप, फिर कचरा बीनने निकल जाती है महिला, पति को भी सिखाकर किया तैयार!

Leave a Comment