16 साल के अमेरिकी लड़के ने ई-कॉमर्स से कमाए करोड़ों, मां से छिपाया सच

Last Updated:

16 साल के एक लड़के ने द रैम्से शो (The Ramsey Show) में खुलासा किया कि वो 8 महीने में ही ढाई करोड़ रुपए कमा लिया. लेकिन उसने इस बिजनेस के बारे में उसने मां से भी छुपाया और उसके दोस्तों को भी पता नहीं है. यह सुन…और पढ़ें

16 की उम्र ऐसे करोड़पति बना लड़का, लेकिन मां से छुपाया ये सच, हैरान हुए लोग!

Canva से बनाई गई AI तस्वीर.

दुनियाभर में हर कोई अपनी ख्वाहिशों से जुड़ा सपना देखता है. उसे पूरी करने की कोशिश करता है. लेकिन ऐसा कर पाना आसान नहीं होता है. सपने सभी के पूरे नहीं होते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुली आंखों से सपने देखते हैं और उसे पूरा भी करते हैं. आज हम आपको अमेरिका के रहने वाले एक ऐसे ही लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र 16 साल का है. उस लड़के ने छोटी सी उम्र में ही वो सफलता हासिल कर ली, जिसकी ख्वाहिश बड़े-बड़ों को होती है. ये लड़का इतनी छोटी सी उम्र में ही करोड़पति बन चुका है. लेकिन आज तक उसने अपने इस राज अपनी मां को भी नहीं बताया. आप जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है. हाल ही में इस लड़के ने अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित फाइनेंसियल शो में अपने इस राज से पर्दा उठाया, तो हैरान रह गए. हालांकि, लड़के के नाम और पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

द रैम्से शो (The Ramsey Show) में फोन पर इस युवा उद्यमी ने अपने ई-कॉमर्स कारोबार (E-commerce Business) का खुलासा किया, जिसने फाइनेंस एक्सपर्ट डेव रैम्से (Dave Ramsey) को भी चौंका दिया. पिछले आठ महीनों में उसने पेपल अकाउंट (PayPal Account) में 3,00,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा पैसे जोड़ लिए. लेकिन उसे डर है कि “पारंपरिक सोच” वाली मां उसके इस कारोबार को बंद करने को कहेगी. डेव ने उसकी इस शानदार सफलता की तारीफ की, लेकिन सलाह दी कि मां से सच छिपाना सही नहीं. लड़के ने बताया कि वह ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट्स (Dropshipping Websites) और ईबे (eBay) व अमेजन (Amazon) जैसी साइट्स पर ऑनलाइन आर्बिट्रेज (Online Arbitrage) के ज़रिए कारोबार करता है यानी एक जगह से सस्ता सामान खरीदकर दूसरी साइट पर बेच देता है. उसने यह सब इतनी चतुराई से किया कि इस बारे में न तो उसकी मां को पता चला, न ही उसके दोस्तों को. उसे डर था कि अगर मां को पता चला, तो वह इस कारोबार को रोक देगी.

इस लड़के ने शो में डेव से पूछा कि मां के सामने अब इस राज को कैसे खोला जाए. इस पर डेव ने कहा, “16 साल की उम्र में इतना कमाना कोई मज़ाक नहीं, लेकिन छल कभी अच्छा नहीं होता.” उन्होंने सुझाव दिया कि वह एक भरोसेमंद व्यक्ति के जरिए इस बात को मां के सामने रखे, जो उन्हें समझा सके कि सब बिल्कुल सही है. डेव रैम्से ने लड़के की मेहनत और हिम्मत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “अगर तुम मेरे बेटे होते और कॉलेज छोड़कर उद्यमी बनना चाहते, तो मैं कहता, ‘जाओ, कर दिखाओ!’” लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी कि इंटरनेट कारोबार (Internet Business) की दुनिया तेज़ी से बदलती है और यह मौका शायद लंबे समय तक न टिके. डेव ने सलाह दी कि वह एक महीने का समय ले और मां को सही तरीके से सच बता सके. शिक्षा की अहमियत पर डेव ने खास ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि भले ही कॉलेज डिग्री ज़रूरी न हो, लेकिन कारोबार की गहरी समझ और लगातार सीखना लंबी सफलता के लिए ज़रूरी है.

डेव ने चेताया, “मैं नहीं चाहता कि तुम्हारी यह कम उम्र की सफलता तुम्हारी ज़िंदगी की आखिरी सफलता बने.” उन्होंने लड़के को सुझाव दिया कि वह बिजनेस की किताबें पढ़े और अनुभवी लोगों से सीखे, ताकि भविष्य में बदलते मौकों के लिए तैयार रहे. डेव ने बताया कि इंटरनेट कारोबार अस्थिर हो सकते हैं और नई दिशा में बढ़ने के लिए मज़बूत नींव चाहिए. लड़के की इस कहानी को देखने के बाद लोग उसकी चतुराई और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन मां से सच छिपाने की बात पर कई लोगों ने सवाल उठाए. डेव ने इस बात पर ज़ोर दिया कि परिवार के साथ ईमानदारी सबसे ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमाना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए समझदारी और योजना की ज़रूरत है. लड़के की इस कहानी ने न सिर्फ डेव को प्रभावित किया, बल्कि यह हर उस युवा के लिए प्रेरणा बन गई, जो बड़े सपने देखता है.

homeajab-gajab

16 की उम्र ऐसे करोड़पति बना लड़का, लेकिन मां से छुपाया ये सच, हैरान हुए लोग!

Related Content

17 साल के लड़के के टच में आई भौजाई, धीरे से बोली- सुनो कमरे में…, फिर रहने लगा मायूस

Government should ensure no innocents are killed: CPI(M) Polit Bureau on Operation Kagar 

Universe can begin to end at any moment scientists explains the process – कभी भी हो सकती है ब्रह्माण्ड खत्म होने की शुरुआत, जानिए कैसे होगा ये!

Leave a Comment