Last Updated:
Pahalgam Attack India Pakistan Tension : पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. इस बीच एक पाकिस्तानी सांसद से सवाल किया गय…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर है.
- पाक नेता मरवात ने कहा, “जंग बढ़ी तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.”
- मरवात का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हाथों 27 पर्यटकों के नरसंहार के बाद से भारत में खूब गुस्सा देख जा रहा है. माना जा रहा है कि भारत किसी भी वक्त पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा सैन्य एक्शन ले सकती है. पाकिस्तान को भी लगातार ही भारत के हमले का डर सता रहा है और इसका सबूत उसके नेताओं के बयानों में भी झलक रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तो यह तक कह दिया था कि भारत एक या दो दिन उनके देश पर हमला कर सकता है.
पाकिस्तान में इन दिनों हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि भारत से अगर हमला कर दिया तो पाकिस्तान क्या करेगा? पाकिस्तानी पत्रकारों ने यही सवाल जब वहां के एक नेता शेर अफजल खान मरवात से किया तो उन्होंने गजब का जवाब दिया.
पाकिस्तान के सांसद मरवात से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग बढ़ जाती है तो क्या वह बंदूक लेकर बॉर्डर पर जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा, ‘अगर जंग बढ़ जाती है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.’
इसी के साथ पत्रकारों ने उनसे यह भी पूछा कि इन हालात आप नहीं समझते की (पीएम) मोदी को थोड़ा पीछे जाना चाहिए ताकि हालात थोड़े नॉर्मल हों. इस पर मरवात कहते हैं, मोदी मेरे खाला (मौसी) का बेटा है, जो मेरे कहने से पीछे जाएगा?’ उनके इतना कहने पर भी वहां हंसी के ठहाके गूंज उठे.
Journalist : Agar india ne attack kar diya to?
Shet Afzal Khan Marwat : To hum London bhag jayengeAfzal Khan is a senior terrorist in Pakistan.
Even they don’t trust their army. 😂 pic.twitter.com/LBmFQ1ysSr
— rae (@ChillamChilli) May 3, 2025
Leave a Comment