वायरल वीडियो में स्ट्राइकर ने नहीं मारा टारगेट पर शॉट, फिर भी हो गया गोल!

Last Updated:

फुटबॉल मैच में एक स्ट्राइकर ने बिना किक के मजेदार गोल किया. वीडियो में गोलकीपर मुस्तैद था, लेकिन गेंद गोल में चली गई, जबकि उसे गेंद छूने की भी जरूरत नहीं पड़ी. दर्शकों ने इसे जीरो शॉट, एक गोल कहा.

स्ट्राइकर ने नहीं मारा टारगेट पर शॉट, फिर भी हुआ गोल, हंस कर लोटपोट हुए लोग!

स्ट्राइकर को शॉट मारने की जरूरत ही नहीं पड़ी. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • स्ट्राइकर ने बिना किक के मजेदार गोल किया
  • उसने गोलकीपर को मजेदार तरीके से छकाया
  • लोगों ने इसे जीरो शॉट, एक गोल कहा

फुटबॉल का खेल कम रोमांचक नहीं होता है. गोल होने और गोल रोकने के कई बेहतरीन और सनसनीखेज़ लम्हों  को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों की भीड़ जुट जाती है. कई बार कुछ लम्हे बहुत ही अविश्वसनीय हो जाते हैं तो कुछ लम्हे बहुत ही फनी हो जाते हैं. कभी स्ट्राइकर गोलकीपर को बेवकूफ बना दिखते हैं, तो कभी वह खुद भी बेवकूफ साबित हो जाते हैं. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रह है जिसमें एक स्ट्राइकर ने बहुत ही मजेदार तरीके से गोल किया है, इसमें गोलकीपर बेवकूफ तो साबित नहीं हुआ , लेकिन उसे उसकी टीम को जरूर यह गोल हजम नहीं हुआ होगा.

जब गोल के पास पहुंची गेंद
वीडियो में हम देखते हैं कि गेंद विरोधी टीम के गोल के पास पहुंच चुकी है. पीली शर्ट वाली टीम के खिलाड़ी गेंद को लेकर गोल के पास पहुंच चुके हैं, जहां पर गोलकीपर बहुत ही मुस्तैदी से गोल रोकने के लिए तैयार खड़ा है. वह स्ट्राइकर पर बारीकी से नजर रखे हुए है. और दोनों ही तरफ फुर्ती से डाइव मार कर गोल बचाने के लिए तैयार है.

गोलकीपर था पूरी तरह से मुस्तैद
इस बीच स्ट्राइकर गोल के ज्यादा करीब आ रहा है. वह भी धीरे धीरे मौके का इंतजार कर हा है कि सही मौका मिलते ही गेंद को जाले में डाल दे. गेंद भी धीरे धीरे गोल के एक कोने में सीधी जा रही है. इस बीच गोलकीपर भी दाएं बाएं होता रहता है. लेकिन आखिर में गेंद गोल के बिलकुल करीब पहुंच जाती है, जबकि गोलकीपर बीचों बीच खड़ा होकर गेंद को स्ट्राइकर के गेंद मारना का इंतजार ही कर रहा होता है.

Related Content

Girl performs stunt climbs down water tank 72 stairs on hands in viral video – बच्ची ने दिखाया गजब का हुनर, पैर नहीं, हाथों से चलकर उतरी 72 सीढ़ियां, देखने वाले रह गए दंग!

Former AIADMK panchayat president in Tiruvannamalai held for assaulting tribal

Viral Video Innocent Child Saying My Breath is Stuck Wins Hearts amid argument – ‘मेरी सांस अटक-अटक कर चल रही है’, पढ़ते समय बच्चे ने मां को बताई परेशानी, बहस के बीच लोग बोले- नौटंकी!

Leave a Comment