Bride and Groom Shocking Moments | Wedding Stage Shocking Moment | Aziab Shaadi Ka Video | सुहागरात के लिए बेकरार थी दुल्हन, स्टेज पर ही कपड़े उतारने लगा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल

Last Updated:

Shocking Groom Viral Video: शादी के दिन दूल्हे का यह अजीबोगरीब कदम हर किसी को चौंका गया! सुहागरात के लिए बेकरार दुल्हन के सामने दूल्हे ने स्टेज पर अपनी कसी हुई बॉडी दिखाने लग गया. इस शॉकिंग और वायरल वीडियो ने स…और पढ़ें

सुहागरात के लिए बेकरार थी दुल्हन, स्टेज पर ही कपड़े उतारने लगा दूल्हा

शादी के स्टेज पर दूल्हे का शॉकिंग प्रदर्शन. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने स्टेज पर कपड़े उतारकर बॉडी दिखाई.
  • वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल, 67 हजार लाइक्स मिले.
  • दुल्हन और मेहमान हैरान, चुपचाप देखते रहे.

Shocking Groom Viral Video: शादी का दिन दुल्हन और दूल्हे के लिए एक खास और यादगार दिन होता है. लेकिन इस बार एक दूल्हे ने स्टेज पर ऐसा कुछ किया कि मेहमानों को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. सुहागरात की तैयारी में दुल्हन का दिल धड़क रहा था, लेकिन दूल्हा मंच पर खड़ा होकर अपनी ‘कसी हुई काया’ का प्रदर्शन करने लगा. क्या आपको यकीन नहीं हो रहा? नहीं ना… तो वीडियो खुद ही देखिए.

फिटनेस के प्रति दीवानगी दिखाने वाले लोग अकसर अपनी कसी हुई बॉडी पर गर्व करते हैं. लेकिन इस दूल्हे ने तो सोशल मीडिया की तारीफें पाने के लिए ऐसा कदम उठाया, जो हर किसी को हैरान कर दे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जो अपने पारंपरिक कुर्ते और धोती में खड़ा था अचानक अपने कपड़े उतारकर अपनी मसल्स और बॉडी दिखाने लगा. यह सबकुछ शादी के मंच पर दुल्हन के सामने और मेहमानों के बीच हो रहा था. दूल्हा अपनी फ्रंट डबल बाइसेप्स, साइड चेस्ट और बैक डबल बाइसेप्स पोज़ दिखाकर अपनी बॉडी का जश्न मना रहा था.

Related Content

ant with deadly venom spread across the usa scientist trigger warning Asian needle ant bizarre news – चींटियों की ऐसी प्रजाति, काट ले तो मर जाए इंसान, यहां बढ़ने लगी आबादी, वैज्ञानिक ने जताई चिंता!

Telangana High Court judge Justice M.G. Priyadarsini passes away

4 साल से घर में कैद कर रखे थे बच्चे, पुलिस ने आकर छुड़ाया, मां बाप का खुला राज

Leave a Comment