weird creature spotted in water looking out surrounded by fishes viral video weird creature eye blink in water video – पानी से झांकता दिखा अजीब जीव, पलकें झपकाकर दिया जिंदा होने का सबूत, पर अपनी जगह से नहीं हुआ टस से मस!

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक अजीबोगरीब जीव पानी में तैरता नजर आ रहा है. हैरानी इस बात की है कि जीव अपने जिंदा होने का सबूत सिर्फ पलकें झपकाकर दे रहा है, वो पा…और पढ़ें

पानी से झांकता दिखा अजीब जीव, पलकें झपकाकर दिया जिंदा होने का सबूत!

पानी में दिखा विचित्र जीव. (फोटो: Twitter/@AMAZlNGNATURE)

इंसान धरती के ऊपर अलग-अलग जीवों की खोजबीन में जुटा रहता है, धरती के बाहर दूसरे ग्रहों पर एलियंस की तलाश में रहता है, पर अपने ही ग्रह में पानी के नीचे की दुनिया के बारे में पता लगाना फिलहाल बाकी है. समुद्रों, नदियों और झीलों के नीचे कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में हमें अभी पूरी जानकारी भी नहीं है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Weird creature in water viral video) हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब जीव पानी से बाहर झांकता नजर आ रहा है. उसने पलकें झपकाकर अपने जिंदा होने का सबूत तो दिया, पर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ…यानी वो पानी में एक ही जगह पर स्थिर नजर आ रहा है.

ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक अजीबोगरीब जीव पानी में तैरता नजर आ रहा है. हैरानी इस बात की है कि जीव अपने जिंदा होने का सबूत सिर्फ पलकें झपकाकर दे रहा है, वो पानी में भी इतना स्थिर है कि अपनी जगह से जरा भी नहीं हिल रहा है. पर एक बात की हैरानी और है, वो ये कि उसके आसपास बड़ी ही आसानी से मछलियां तैर रही हैं, वो उस जीव से बिल्कुल भी नहीं डर रही हैं.

Related Content

unique wedding card from bihar goes viral on social media : लड़की वालों ने छपाया कार्ड, दुल्हन के नाम के साथ लिखा दिया कुछ अजीब

Priyanka Gandhi welcomes Centre’s announcement to conduct caste census

अंग्रेज़ी के पेपर में बच्चे का कमाल, Original का ऐसा विलोम लिखा, मास्टर साहब पड़े सोच में, हंसें या ठोक लें माथा!

Leave a Comment