Sophie Ren: The story of a girl who earned 360 crores from OnlyFans | सोफी रेन: ओनलीफैंस से 360 करोड़ कमाने वाली युवती की कहानी

Last Updated:

अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली 20 साल की सोफी रेन (Sophie Rain) सिर्फ बड़ों के लिए वीडियो बनाती हैं. उन्होंने दावा किया है कि ओनलीफैंस (OnlyFans) से उनकी कमाई सालभर में 360 करोड़ रुपए हुई. लेकिन सोफी ने दूसरी…और पढ़ें

सिर्फ बड़ों के लिए वीडियो बनाती है ये लड़की, सालभर में कमाए 360 करोड़, लेकिन..

सोफी ने दो साल पहले ही वीडियो कंटेंट बनाना शुरू किया था. (photo- instagram)

क्या कोई 20 साल की लड़की एक साल में करोड़ों कमा सकती है? वो भी सिर्फ वीडियो बनाकर? सुनने में थोड़ी अजीब और चौंकाने वाली बात लगती है. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली एक युवती ने ऐसा कर दिखाया है. इस लड़की का नाम सोफी रेन (Sophie Rain) है, जो सिर्फ और सिर्फ बड़े लोगों के देखने लायक वीडियो कंटेंट बनाती है. सोफी अपने इस वीडियो को बेचकर ओनलीफैंस (OnlyFans) पर पिछले साल 34 मिलियन पाउंड (करीब 360 करोड़ रुपये) की कमाई की, जो इंग्लैंड के फुटबॉल कप्तान हैरी केन (Harry Kane) की कमाई से भी ज़्यादा है. इतना ही नहीं, कोई भी भारतीय क्रिकेटर भी कमाई के मामले में सोफी के आस-पास नहीं है. लेकिन अब उन्होंने लड़कियों को चेतावनी दी है कि ओनलीफैंस को “आखिरी रास्ता” के तौर पर ही चुनें. आखिर क्यों सोफी ऐसा कह रही हैं?

ओनलीफैंस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में शुमार सोफी ने कहा कि लड़कियों को पहले पढ़ाई और दूसरी संभावनाओं पर ध्यान देना चाहिए. मैंने गरीबी से इस मुकाम तक का सफर दो साल से कम समय में तय किया, लेकिन यह रास्ता आसान नहीं. सोफी के इस खुलासे ने सबको चौंका दिया. लेकिन उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवार के पास कॉलेज की फीस के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने ओनलीफैंस का रास्ता चुना. सोफी ने कहा, “अगर मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होती, तो शायद मैं यह काम न करती. लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं, क्योंकि मैं फूड स्टैम्प्स और वेट्रेस की नौकरी से इस शानदार ज़िंदगी तक पहुंची हूं.” फिर भी, उन्होंने लड़कियों को सलाह दी कि वे पहले अच्छी शिक्षा हासिल करें. सोफी ने ज़ोर देकर कहा, “हर लड़की को डिग्री लेनी चाहिए. ओनलीफैंस आखिरी विकल्प होना चाहिए.”. हालांकि, उनकी इस सलाह ने लोगों को हैरान कर दिया, क्योंकि पहले वे इस प्लेटफॉर्म को ज़िंदगी बदलने वाला बता चुकी थीं.

सोफी ने आगे कहा कि कई लड़कियां सोचती हैं कि कुछ आकर्षक तस्वीरें डालने से करोड़ों कमा लेंगी, लेकिन यह सच नहीं. इसके बावजूद पढ़ाई छोड़कर अगर वे ओनलीफैंस जैसे प्लेटफॉर्म को चुनती हैं, उन्हें सफल होने के लिए सबसे पहले सोशल मीडिया पर पहचान बनाना ज़रूरी है. अपने काम के बारे में सोफी ने बताया कि हम जो करते हैं, वो मानसिक रूप से भी बहुत मुश्किल है. सोशल मीडिया जितना चमकदार दिखता है, असल में वो हमेशा होता नहीं है. यह काम दिमाग को भी थका देने वाला होता है और बहुत कम लड़कियां मेरी तरह सफल हो पाती हैं. हालांकि, सोफी की इस बेबाकी ने उन लड़कियों के लिए एक नई राह दिखाई है, जो इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने को बेताब हैं. बता दें कि सोफी की सफलता भी कम हैरान करने वाली नहीं है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने बताया कि वह हर महीने ओनलीफैंस से 2.9 मिलियन पाउंड (करीब 30 करोड़ रुपये) कमा रही थीं.

लेकिन हालिया रिपोर्ट सोफी ने दावा किया है कि अब उन्होंने पिछले साल 360 करोड़ रुपए की कमाई कर ओनलीफैंस की टॉप मॉडल बन गईं. कभी वेट्रेस की जॉब करने वाली सोफी अब इस प्लेटफॉर्म की वजह से प्राइवेट जेट की सवारी करने लगी हैं. इस प्लेटफॉर्म ने सोफी जैसे कई कंटेंट क्रिएटर्स को करोड़पति बना दिया. बता दें कि ओनलीफैंस जैसे प्लेटफॉर्म पर बेला थॉर्न (Bella Thorne) और केटी प्राइस (Katie Price) जैसी हस्तियां भी मौजूद हैं. लेकिन कमाई के मामले में टॉप पर शुमार सोफी ने कहा, “अब मैं सिर्फ प्राइवेट जेट से उड़ती हूं और पब्लिक में निकलना मुश्किल है, क्योंकि हर मिनट लोग मुझे पहचान लेते हैं.” उन्होंने बताया कि ओनलीफैंस का रास्ता चुनने से पहले बहुत सोचना पड़ता है. यह ग्लैमरस ज़िंदगी सोशल मीडिया पर जितनी आसान दिखती है, उतनी है नहीं. मैं अपनी सफलता पर गर्व करती हूं और ओनलीफैंस की टॉप गर्ल होना पसंद है, लेकिन यह रास्ता हर किसी के लिए नहीं.

homeajab-gajab

सिर्फ बड़ों के लिए वीडियो बनाती है ये लड़की, सालभर में कमाए 360 करोड़, लेकिन..

Related Content

Rihanna rocks fashion world with baby bump debut at 2025 Met Gala: See photos

यहां रुपए नहीं, ‘राम नाम’ की संपत्ति जमा होती है; अब तक 55 करोड़ बार लिखा गया भगवान का नाम

Clashes erupt during Congress march to Kannur Collectorate demanding Kerala CM’s resignation

Leave a Comment