girl comes near river bank catches big fish with chain surprising fishermen – टहलते हुए नदी किनारे आई लड़की और पानी में डाली चेन, फंसा लिए इतना बड़ा शिकार, पास के मछुआरे हुए हैरान!

Last Updated:

एक लड़की ने चेन से बड़ी मछली पकड़कर मछुआरों को हैरान कर दिया. इंस्टाग्राम पर लोगों ने लड़की और उसके अंदाज़ की खूब तारीफ की. इससे केवल पास खड़े लोग ही नहीं बल्कि कई यूजर्स भी बहुत हैरान हुए. कई ने तो एआई के इस्त…और पढ़ें

टहलते हुए नदी किनारे आई लड़की और पानी में डाली चेन, फंसा लिए बड़ा शिकार!

हैरानी की बात ये थी कि मछली का आकार कुछ असामान्य रूप से बड़ा था. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • लड़की ने चेन से बड़ी मछली पकड़ी, मछुआरे हैरान
  • लोगों ने लड़की के अंदाज़ की खूब तारीफ की
  • कुछ लोग इतने हैरान हुए कि इसमें एआई के उपयोग होने का शक जताया

दुनिया में कई बार साधारण लोग भी ऐसे काम कर जो किसी प्रोफेशनल के लिए भी एक बिरली बात होती है. वैसे मछली पकड़ने में कुछ हद तक व्यवसायिक जानकारी की जरूरत तो होती है, लेकिन बड़ा शिकार फांसने के लिए किस्मत का होना भी जरूरी हैं. कई बार ऐसा होता है कि रोज मछली पकड़ने वाले मछुआरे भी बड़ी मछली नहीं पकड़ पाते हैं. लेकिन एक वीडियो में एक लड़की ने यहग कमाल बहुत ही जल्दी कर डाला जिसे पास खड़े मछुआरे भी हैरान रह गए.

चेन पकड़े हुए आई लड़की
वीडियो में देखते हैं कि नदी किनारे चार लोग हैं. इनमें से तीन खड़े हैं और एक  मछली पकड़ने के लिए पानी में कांटा डालकर बैठा है. तभी वहां एक लड़की चेन पकड़े हुए आती है और उसे पानी में डाल देती हैं. वहीं चारों लोग इत्मिनान से अपना नदी की ओर देख रहे होते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें लड़की के आने से कोई फर्क नहीं पड़ा.

कुछ निकल कर आया बाहर
फिर अचानक ही पानी के छपछपाने की आवाज आने लगती है और हमें दिखाई देता है कि पानी में से कोई जीव छटपटा कर निकल रहा है. यह सब देख चारों लोग चौंक जाते हैं. उनमें से एक तो दूर भाग जाता है जबकि दो पीछे हो जाते हैं और फिशिंग रॉड पकड़ा शख्स उसे छोड़ हैरान होकर खड़ा हो जाता है.

Related Content

10-year-old dies due to diarrhoea in SSS district of Andhra

Photos: Canada PM Mark Carney and Trump’s WH faceoff showcases US President’s aggression, hospitality and stubbornness

After dying man went to hell spent 8 hours then came back to life | अमेरिका के स्टीव कांग का नर्क में 8 घंटे का अनुभव

Leave a Comment