After dying man went to hell spent 8 hours then came back to life | अमेरिका के स्टीव कांग का नर्क में 8 घंटे का अनुभव

मरने के बाद क्या होता है? इस बारे में कोई नहीं जानता. लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो मरकर दोबारा जिंदा हो गए. ऐसे लोग अक्सर मौत के बाद होने वाले अनुभवों के बारे में बताते हैं. इनमें से कोई दावा करता है कि मरने के बाद वो स्वर्ग गया था, जहां अप्सराओं से मिला, तो कोई अपने परिजनों के बीच खुद को पाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मरने के बाद सीधे नर्क पहुंचा. वहां नर्क में इस शख्स ने 8 घंटे गुजारे और फिर दोबारा जिंदा हो गया. अब इस शख्स ने बताया कि मरने के बाद नर्क में वो क्या-क्या देखकर लौटा है. इस शख्स का नाम स्टीव कांग है, जो अमेरिका के लॉस एंजेलिस का रहने वाला है. स्टीव ने खुद की जान लेने की कोशिश की थी. ऐसे में इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन 8 घंटे बाद ये दोबारा जिंदा हो गए.

मरने के बाद स्टीव ने जो अनुभव किया, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं था. स्टीव कांग ने बताया कि ऑपरेशन टेबल पर मृत अवस्था में जाने के बाद उन्हें नर्क का एक भयानक दृश्य दिखाई दिया. उन्होंने कहा, “वो ऐसी जगह नहीं है, जहां आप जाना चाहेंगे. मैं नहीं चाहता कि किम जोंग और हिटलर जैसे लोग भी उस जगह पर जाएं.” बता दें कि बौद्ध भिक्षु बनने की ट्रेनिंग लेने वाले स्टीव अब एक ईसाई प्रचारक हैं. स्टीव ने आगे कहा कि वह अपने अतीत में ड्रग्स का सेवन किया करते थे, जैसे मेथामफेटामिन, एक्सटसी और एक बेहद खतरनाक ड्रिंक, जिसे वह “डेथ बाउल” कहते थे. ड्रग्स की लत ने उनकी हालत खराब कर दी और एक दिन वह आत्महत्या करने का विचार करने लगे. आत्महत्या की कोशिश के दौरान स्टीव को ऐसा अहसास हुआ, जैसे कोई दानवीय शक्ति उन्हें घसीट रही हो. सर्जन जब उनका इलाज कर रहे थे, तब स्टीव अपने आप को एक अंधेरे और भयंकर दुनिया में महसूस कर रहे थे.

स्टीव कांग अब ईसाई धर्मप्रचारक बन गए हैं.

स्टीव ने कहा, “यह एक सुखद जगह नहीं थी, वहां कोई रोशनी नहीं थी. वहां न तो कोई पेड़ थे, न घास की मौजूद थी. यह जगह एक सुनसान, चट्टानी मैदान जैसी थी.” वह बताते हैं कि वहां सैकड़ों आत्माएं और कई विशालकाय, काले कपड़े पहने हुए हड्डी जैसी आकृतियां मौजूद थीं, जो उन्हें देख रहे थे और उन्हें घेरने के लिए तैयार थीं. वह बताते हैं कि ये भूतिया आकृतियां तीन, चार, पांच मंजिले इमारतों जितनी ऊंचाई वाली थीं और इनसे वह यह समझ गए थे कि ये ही नरक की सत्ता के मालिक हैं. स्टीव कहते हैं, “मैं जानता था कि मैं वहां से कभी नहीं निकलने वाला.” उनका दर्द इतना भयंकर था कि उन्हें कोई सवाल पूछने का भी मन नहीं कर रहा था, जैसे “तुम कैसे हो?” इस कष्टनाक अनुभव के दौरान उन्होंने महसूस किया कि वह खुद एक पापी हैं और उन्होंने जो बुरे काम किए हैं, उनके कारण वह वहां फंसे हुए हैं.

बोले- मां की प्रार्थना से दोबारा हुआ जिंदा!
एक तरफ जहां स्टीव खुद को नर्क में पाए, तो दूसरी ओर डॉक्टर्स उनकी जान बचाने की कोशिश में लगे रहे. बीच में डॉक्टरों ने तो उन्हें मृत घोषित भी कर दिया. लेकिन फिर दोबारा वो जिंदा हो गए. स्टीव ने कहा कि मेरी मां ने मेरे दोस्तों के साथ मिलकर प्रार्थना की. इसी वजह से मैं मरने के बाद भी इस जीवन में दोबारा लौट सका. लेकिन डॉक्टर इसे चमत्कार मानते हैं. स्टीव ने कहा कि जब प्रार्थना हो रही थी, तब उन्होंने महसूस किया कि एक शांतिपूर्ण अहसास उनके भीतर प्रवेश कर रहा है और तभी उन्हें ईश्वर की आवाज सुनाई दी, जो उन्हें जीवन में वापस लाने के लिए बुला रहे थे.

Related Content

Operation Sindoor how military operation names given 10 greatest military operation code names – Operation Sindoor: डेजर्ट स्टॉर्म, रोलिंग थंडर… कैसे तय होता है मिलिट्री ऑपरेशन का नाम? जानिए 10 ऐसे कोड नेम

Birth anniversary of Kanyakaparameswari temple deity celebrated

woman fell in love with sons best friend 18 years younger gets married after divorce with husband bizarre news – पति से हुआ तलाक, बेटों के दोस्त पर आ गया महिला का दिल, 19 साल के लड़के से रचा ली शादी!

Leave a Comment