married couple bored after 19 years make boyfriend girlfriend with consent lives together in one house like family brazil weird news – 19 साल बाद बोर हुए पति-पत्नी, एक दूसरे की मर्जी से चलाया अफेयर, प्रेमी-प्रेमिका संग एक ही घर में लगे रहने!

Last Updated:

41 साल की केल मैसेटारे (Kel Macettare) और उनके 42 साल के पति ब्रूनो कॉर्डिस्को (Bruno Cordisco) ब्राजील के फ्लोरियानोपॉलिस में रहते हैं. शादी को 19 साल के ज्यादा हो गए, और अब स्थिति ये आ चुकी है कि दोनों एक दूस…और पढ़ें

19 साल बाद बोर हुए पति-पत्नी, एक दूसरे की मर्जी से चलाया अफेयर!

कपल अपनी शादी से बोर हुए तो एक दूसरे की सहमति से बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बना लिया और अब अपने बच्चों और पार्टनर्स के साथ एक घर में रहते हैं. (फोटो: Instagram/kel.macettare)

भारतीय परंपरा में शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं है, बल्कि दो आत्माओं का मिलन है. ये जन्मों-जन्मों का साथ होता है मगर विदेशों में शादी को मजाक बना दिया गया है. लोग लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रहते-रहते बोर हो जाते हैं. अब तो एक नए किस्म का चलन शुरू हुआ है. विदेशों में पति-पत्नी एक दूसरे की अनुमति के साथ अफेयर करते हैं और शादी में रहते हुए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड भी बना लेते हैं. एक ब्राजील की फैमिली ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिसने कभी को हैरान कर दिया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 41 साल की केल मैसेटारे (Kel Macettare) और उनके 42 साल के पति ब्रूनो कॉर्डिस्को (Bruno Cordisco) ब्राजील के फ्लोरियानोपॉलिस में रहते हैं. दोनों की मुलाकात हाई स्कूल में हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. दोनों के 2 लड़के हैं, 19 साल का हेनरी और 13 साल का हेक्टर. शादी को 19 साल के ज्यादा हो गए, और अब स्थिति ये आ चुकी है कि दोनों एक दूसरे के साथ से बोर होने लगे हैं. जीवन में रोमांच लाने के लिए उन्होंने बड़ा ही अजीबोगरीब तरीका सोचा.

couple live with boyfriend girlfriend in one house

बीच में केल और ब्रूनो जो 19 सालों से पति-पत्नी हैं. अगल-बगल उनके पार्टनर्स मौजूद हैं. (फोटो: Instagram/kel.macettare)

शादी के 19 साल बाद शुरू की ओपन मैरिज
दोनों ने पॉलीएमरी (polyamory) के कॉन्सेप्ट को अपनाने के बारे में सोचा. रिलेशनशिप के इस कॉन्सेप्ट के जरिए एक शख्स अपने पार्टनर की मंजूरी से कई रोमैंटिक रिश्ते में रहता है, इस रिश्ते में जुड़े किसी भी व्यक्ति को इस बात से समस्या नहीं होती. दोनों ने बाहर अपने-अपने लिए पार्टनर खोज लिया. केल ने कहा कि वो पहले ऐसे रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं, उन्हें लग रहा था कि वो अपनी शादी को खत्म कर लें. पर सब कुछ एक दूसरी की सहमति और एक दूसरे के सम्मान को बरकरार रखते हुए हुआ. अब चारों लोग दो लड़कों के साथ एक ही घर में रहते हैं.

कपल को हुआ अलग-अलग लोगों से प्यार
केल एक शख्स को डेट कर रही हैं, जिसका नाम डिएगो मकाडो है, वहीं ब्रूनो एक महिला को डेट कर रहे हैं, जिसका नाम जेनिफर डी फारिया है. डिएगो कपल के साथ ही उनके घर में रहता है, जबकि जेनिफर वीकेंड पर उनके साथ रहने आती हैं. दोनों कपल के लिए अलग-अलग बेडरूम हैं. सभी लोग मिलकर घर से जुड़े कामों में हाथ बंटाते हैं. कोई खाना बनाता है, कोई साफ-सफाई करता है, कोई राशन का सामान खरीदकर लाता है. जब बच्चों की बात आती है तो वो लोग मिलकर उनके लिए निर्णय लेते हैं. कपल का कहना है कि उनके ऐसे रिश्ते को बाहरी लोग नहीं समझ पाते हैं, पर वो इस तरह के सेटअप से बहुत खुश हैं.

homeajab-gajab

19 साल बाद बोर हुए पति-पत्नी, एक दूसरे की मर्जी से चलाया अफेयर!

Related Content

Official panel’s first round of talks with employees’ unions inconclusive  

पहले पति को छोड़ा, फिर बारात लेकर पहुंच गई प्रेमी के घर, उसके बाद जो हुआ…इस अजब गजब शादी ने उड़ाए होश

LDF ensured infrastructure development of State, says CM

Leave a Comment