‘हफ्ते में एक बार नहाता था, साथ रहना मुश्किल था’, प्रेमी की ‘बदबू’ नहीं हुई बर्दाश्त, छोड़कर भाग गई प्रेमिका!

Last Updated:

डेबोरा पोर्टो नाम की एक एनफ्लुएंसर का दावा है कि उसे अपने प्रेमी से इसलिए ब्रेकअप करना पड़ा क्योंकि वो नहाता नहीं था. उसने बताया है कि वो प्रकृति पर भरोसा करता था और कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करता था.

प्रेमी की 'बदबू' नहीं हुई बर्दाश्त, छोड़कर भाग गई प्रेमिका!

नहाता नहीं था प्रेमी, छोड़ गई प्रेमिका.

ज़िंदगी को जीने का हर किसी का अपना तरीका होता है. कोई इसे अच्छा खा-पीकर और पहनकर जीना चाहता है तो कोई ऐसा भी होता है, जो कम से कम चीज़ों में अपनी ज़िंदगी गुजारता है. अच्छा दिखना और साफ-सुथरा रहना हमारी सोच होती है, इसी तरह साफ-सफाई न रखना भी हमारी की च्वाइस है. हालांकि ये तब तक ही ठीक है, जब तक किसी को परेशानी न हो.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक डेबोरा पोर्टो नाम की एक एनफ्लुएंसर का दावा है कि उसे अपने प्रेमी से इसलिए ब्रेकअप करना पड़ा क्योंकि वो नहाता नहीं था. उसने बताया है कि वो प्रकृति पर भरोसा करता था और कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करता था. डेबोरा का कहना है कि उसके साथ खड़े रहना मुश्किल था, तो रिश्ते को बढ़ाने के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता था.

न नहाता था, न ही इस्तेमाल करता था डियो
डेबोरा पोर्टो एक बॉडी पॉज़िटिव कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके 20 लाख फॉलोअर्स भी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड से हाल ही में ब्रेकअप किया और बताया इसकी वजह उसका हफ्ते में एक बार नहाना और डियो का इस्तेमाल न करना था. ब्राज़ीलियन एनफ्लुएंसर ने बताया कि उसका ब्वॉयफ्रेंड प्राकृतिक रूप में रहना पसंद करता था. वो किसी भी तरह के कैमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करता था. साबुन, शैंपू, डियो, टूथपेस्ट, कुछ भी नहीं. ये बात शुरू में तो उसे आकर्षित करती थी लेकिन बाद में उसे दिक्कत होने लगी क्योंकि हफ्ते में एक बार नहाने की वजह से वो बदबू करता था. किसी बंद जगह पर उसके साथ बैठना तक मुश्किल हो जाता था.

बिस्तर पर सोता तक नहीं था
वो बिस्तर के बजाय सिर्फ दरी बिछाकर सोता था. डेबोरा को भी वो ऐसा करने के लिए प्रेरित करता था लेकिन उसे ये पसंद नहीं था. इतना ही नहीं वो पेड़ों को गले लगाता था, घंटों नंगे पांव चलता था और कई बार कीचड़ में लोटपोट हो जाता था. वो इसे प्रकृति से संपर्क करना मानता था, लेकिन डबोरा को यही चीज़ें अजीब लगने लगीं. आखिरकार उनका रिश्ता इसी वजह से टूट गया, हालांकि डेबोरा उसकी सोच का सम्मान करती हैं.

homeajab-gajab

प्रेमी की ‘बदबू’ नहीं हुई बर्दाश्त, छोड़कर भाग गई प्रेमिका!

Related Content

पंछी ने ब्रेड का इस्तेमाल कर मछली को फांसा, वीडियो वायरल.

Watch: Multi-party delegation | What are the consequences?

बुंदेलखंड में फेमस है ट्री मैन, 80 साल की उम्र में लगाए 3.5 लाख पौधे, बच्चों की तरह करते हैं परवरिश

Leave a Comment