london widow wear wedding gown to run marathon in memory of late husband to raise money for charity emotional – शादी की छठी सालगिरह के दिन हुई रेस, वेडिंग ड्रेस पहनकर दौड़ी विधवा, कारण जानकर भावुक हुए लोग!

Last Updated:

लंदन में रहने वाली एक विधवा, लॉरा कोलमैन डे 33 साल की हैं और हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उसकी वजह से वो चर्चा में आ गईं. लॉरा अपनी शादी के गाउन में एक रेस में हिस्सा लेने पहुंचीं. उनकी शादी की छठी सालगि…और पढ़ें

शादी की छठी सालगिरह के दिन हुई रेस, वेडिंग ड्रेस पहनकर दौड़ी विधवा!

विधवा ने रेस में वेडिंग गाउन पहनकर हिस्सा लिया. (फोटो: Instagram/12in12an)

बेवक्त अपने जीवनसाथी से बिछड़ जाना किसी के लिए भी दुखद स्थिति होती है. इंसान फिर सारी जिंदगी उनकी याद में गुजार देता है. हालांकि, कुछ लोग अपने दिवंगत पार्टनर की याद में अपनी लाइफ बर्बाद नहीं करते, बल्कि उसे सही रास्ते पर ले जाते हैं. ऐसा ही एक ब्रिटेन की महिला ने भी किया, जिसने अपने मर चुके पति के लिए ऐसा काम किया, जिसके बारे में जानकर लोग भावुक हो जा रहे हैं. महिला की छठी सालगिरह के दिन एक रेस का आयोजन हुआ था, इस मौके पर वो विधवा, अपनी वेडिंग ड्रेस पहनकर रेस में शामिल हुई और रेस को पूरा भी किया. इसके पीछे कारण दिल छू लेने वाला है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में रहने वाली एक विधवा, लॉरा कोलमैन डे 33 साल की हैं और हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उसकी वजह से वो चर्चा में आ गईं. लॉरा अपनी शादी के गाउन में एक रेस में हिस्सा लेने पहुंचीं. उनकी शादी की छठी सालगिरह के दिन ही रेस का आयोजन हुआ था. दरअसल, लॉरा ने ऐसा अपने दिवंगत पति के सम्मान में किया.

london woman wedding dress race

महिला के पति की कैंसर से मौत हो गई थी, अब वो मैराथन दौड़कर चैरिटी के लिए पैसे जुटाती है. (फोटो: Instagram/12in12an)

पति के सम्मान में पहनी वेडिंग ड्रेस
लॉरा के पति, ज़ैंडर की पिछले साल अक्यूट लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया की वजह से मौत हो गई थी.उन्हें तुरंत एक ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी. बीते रविवार को रेस के दिन अपने शादी के गाउन में जब उन्होंने फिनिश लाइन को पार किया तो लोगों ने उनके लिए जमकर तालियां बजाईं. वो इस रेस के जरिए ब्लड कैंसर और स्टेम सेल रिसर्च चैरिटी के लिए पैसे जुटाना चाहती थीं.

1 साल में 13 मैराथन दौड़ना चाहती हैं लॉरा
रेस के आखिरी 3 मील से पहले वो रुकीं और अपनी वेडिंग ड्रेस पहन ली, उसके बाद उन्होंने रेस पूरी की. बीबीसी से बात करते हुए लॉरा ने कहा कि पति और इस खास दिन को सम्मानित करने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है! उन्होंने कहा कि ये अनुभव गजब का था, पर उन्हें गाउन में बहुत गर्मी लग रही थी. महिला 1 साल में 13 मैराथन दौड़ने के चैलेंज को पूरा कर रही हैं, जिससे वो चैरिटी के लिए पैसे जुटा सकें.

homeajab-gajab

शादी की छठी सालगिरह के दिन हुई रेस, वेडिंग ड्रेस पहनकर दौड़ी विधवा!

Related Content

Seeds, fertilizers available adequately for kharif crops: Chouhan

‘We have a pope!’ Vatican rejoices as white smoke pours from Sistine Chapel | Photos

‘दूध’ और ‘दही’ किस भाषा का शब्द है? खाने के शौकीनों को भी नहीं होगा पता, क्या आप जानते हैं?

Leave a Comment