Operation Sindoor: इधर पाकिस्तान करता रहा मॉक ड्रिल, उधर भारत ने कर दिया हमला, बच्चों को यूं दी जा रही थी ट्रेनिंग

Last Updated:

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्कूलों में दिए जा रहे मॉक ड्रिल का वीडियो सामने आया है. एक तरफ पाकिस्तान अपने बच्चों को ट्रेनिंग देता रहा, दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया.

इधर पाकिस्तान करता रहा मॉक ड्रिल, उधर हो गया हमला,बच्चों को दे रहा था ट्रेनिंग

स्कूली बच्चों को वॉर की स्थिति से निपटने की दी जा रही थी ट्रेनिंग (इमेज- फाइल फोटो)

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने सख्त तेवर दिखा दिए थे. पहले भारत ने सिंधु नदी का पानी रोक दिया, उसके बाद आधी रात किए गए हमलों ने ये साफ कर दिया कि अब भारत पाकिस्तान के धोखों को चुपचाप नहीं सहेगा. पाकिस्तान को भी इस बात का अंदाजा हो गया था कि भारत इस बार चुप नहीं रहेगा और कोई कड़ा कदम उठा सकता है. इस वजह से पकिस्तम में स्कूली बच्चों को वॉर की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे मुजफ्फराबाद के एक स्कूल में कैद किया गया.

पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे टूरिस्ट्स पर हमला कर दिया था. इसमें छब्बीस लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ भारत में काफी आक्रोश देखने को मिला. कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. पाकिस्तान को भी अहसास हो गया कि ये मामला हर बार की तरह नहीं होने वाला है. भारत इस बार सख्त कदम उठा सकता है. इसी वजह से पाकिस्तान के स्कूलों में बच्चों को वॉर की स्थिति में जान बचाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. साथ ही इमरजेंसी जैसी स्थिति में कैसे काम करना है, उसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही थी.

पाकिस्तान डिफेन्स मिनिस्टर ने दिया था आदेश
स्कूलों में बच्चों को दिया जा रहा ये मॉक ड्रिल ट्रेनिंग पाकिस्तान के डिफेन्स मिनिस्टर के उस बयान के बाद शुरू हुआ जिसमें उन्होंने 30 अप्रैल को कहा था कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. पाकिस्तानी ख़ुफ़िया विभाग ने इसकी जानकारी दी थी. उन्हें बताया गया था कि 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मिलिट्री को फुल ऑपरेशनल फ्रीडम दे दी थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान को युद्ध का आभास हो गया था. उसने अपने स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी.

Related Content

‘We have a pope!’ Vatican rejoices as white smoke pours from Sistine Chapel | Photos

‘दूध’ और ‘दही’ किस भाषा का शब्द है? खाने के शौकीनों को भी नहीं होगा पता, क्या आप जानते हैं?

L-G directs police officials to take strict action against antisocial elements and curb sale of ganja in the Union Territory

Leave a Comment