operation sindoor Indian social media users troll Pakistan funny viral tweet Pakistan army trolled – ‘बाप तुम्हारा मोदी है!’ भारतीय फौज ने किया पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर हमला, अब जमकर मौज ले रहे लोग!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”

भारतीय फौज ने किया पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर हमला, अब जमकर मौज ले रहे लोग!

सोशल मीडिया पर जमकर लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं. (फोटो: Twitter/@DeepakBadhgujj2)

भारत ने पाकिस्तान को एक रात में बता दिया कि बाप, बाप होता है और बेटा, बेटा. भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी कैंपों को उताड़ दिया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी एक जंग छिड़ी है जिसमें भारतीय ही जीतते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय जमकर पाकिस्तानियों को, पाकिस्तानी आर्मी को ट्रोल कर दे रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने तो लिखा- “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है!”

Related Content

Viral Video Girl shows amazing use of beetroot in wedding reception party as lipstick – ‘चुकंदर का सही इस्तेमाल’, शादी में लड़की ने सलाद से उठाए दो टुकड़े, कोने में जाकर लिया उससे ये काम!

Kalyana Karnataka will get 50 additional public schools, says Ajay Singh

girl photo on social media stolen and misused : सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के खतरे: 19 साल की लियांग की कहानी

Leave a Comment