आतंकी हमला होते ही वहां घूमने चला जाता है ये शख्स, बताई असली कहानी, आतंक के बीच यूं मनाता है छुट्टियां

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपना एक अजीबोगरीब शौक लोगों के साथ शेयर किया. ये शख्स उन देशों में घूमने जाता है, जहां आतंकी हमले होते हैं. इसके पीछे का कारण जानकर लोग भी हैरान रह गए.

आतंकी हमला होते ही घूमने चला जाता है ये शख्स,आतंक के बीच मनाता है छुट्टियां

आतंकी हमला होने के बाद ही घूमने निकलता है ये शख्स (इमेज- फाइल फोटो)

बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों ने पूरे देश को हैरान कर दिया. निहत्थे टूरिस्ट्स को आतंकियों ने धर्म के आधार पर मार दिया. इस घटना के बाद जहां पूरे देश में लोग पाकिस्तान के विरोध में उतर आए वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का एक ऐसा तबका भी नजर आया जो हमले के बाद कश्मीर घूमने जाने की प्लानिंग बनाता दिखा. जहां आमतौर पर कहीं आतंकी हमला होने के बाद लोग वहां जाने से घबराने लगते हैं, वहीं अब एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. वो है इन हमलों के बाद उस जगह छुट्टियां मनाने का ट्रेंड.

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस ट्रेंड को सालों से फॉलो करने का अपना अनुभव शेयर किया. शख्स ने बताया कि वो उन देशों में घूमने जाता है, जहां आतंकी हमले हो चुके होते हैं. इसकी वजह भी उसने बताई. जहां आमतौर पर सिक्युरिटी पर्पस से ये खतरनाक लग सकता है, वहीं शख्स का कहना है कि इन हमलों के बाद वहां घूमने से ज्यादा सेफ और सस्ता कुछ नहीं है. उसके अनुभव जानने के बाद इंटरव्यू लेने वाला भी हैरान रह गया.

शेयर किये अपने अनुभव
इस शख्स ने बताया कि वो किसी भी देश में आतंकी हमले के बाद ही घूमने जाता है. ऐसा करने की वजह है हमले के बाद वहां के टूरिज्म के खर्चे कम हो जाना. अपने अनुभव को बांटते हुए शख्स ने बताया कई वो इस्तांबुल गया था जब वहां बमबारी हुई थी. इस दौरान उसे फ्लाइट के टिकट सस्ते में मिले और होटल स्टे भी काफी कम में हो गया. वहां घूमने के दौरान बस में मात्र शख्स ही अकेला पैसेंजर था. इसके अलावा शख्स ने अपने मोरक्को ट्रिप के बारे में भी बताया. दो लड़कियों के गले को काट देने के बाद शख्स वहां गया था. इस दौरान हर चीज काफी सस्ती थी और सिक्युरिटी भी काफी टाइट थी.

Related Content

Viral video Medical shopkeepers called customers like vegetable market scene – सड़क किनारे लाइन से लगी थीं मेडिकल की दुकानें, ऐसे बुला रहे थे ग्राहक, जैसे हो सब्जी का हो बाजार!

126 Telangana natives reach Delhi from affected northern States

Viral Video Gymnastics stunt girl collides with child – बीच पर जिमनास्टिक स्टंट कर रही थी लड़की, अचानक बीच में आ गया बच्चा, रील बनाने का मजा हुआ किरकिरा!

Leave a Comment