Last Updated:
पाकिस्तान की सेना, राजनेता हों या वहां के धर्मगुरु, उनकी बातें ऐसी होती हैं कि सुनने के बाद आपको हंसी आ ही जाएगी. एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाते हैं, जो इनकी अजीबोगरीब बातों का नमूना पेश कर रहा है.

पाकिस्तान मौलाना की चाह सुनकर लोग दंग. (Credit- Instagram/deepika_kajal_f3)
सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह की चीज़ें देखने को मिलती है. एक ओर जहां भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग धड़ल्ले से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि इसी बीच पाकिस्तान से जुड़े हुए वो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जो मज़ेदार हैं.
पाकिस्तान की सेना, राजनेता हों या वहां के धर्मगुरु, उनकी बातें ऐसी होती हैं कि सुनने के बाद आपको हंसी आ ही जाएगी. एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाते हैं, जो इनकी अजीबोगरीब बातों का नमूना पेश कर रहा है. टीवी पर किसी कार्यक्रम के दौरान बैठे हुए मौलाना से एंकर से जो पूछती है, वो भी कमाल है और उसका जवाब भी कमाल है.
क्या आपको भी 72 हूरों की तलब है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलाना तारिक मसूद एक पाकिस्तानी टीवी शो में बैठे हुए हैं. उनसे शो की एंकर पूछती है – ‘आपको भी जन्नत में 72 हूरों की तलब है या फिर आपकी 4 पत्नियां ही काफी हैं?’ इसके जवाब में मौलाना घुमा-घुमाकर बातें करने लगते हैं और मुस्कुराते हुए बताते हैं कि ‘मैं कह दूं कि नहीं है तो अल्लाह से जन्नत में क्या कहूंगा?’ इतना कहकर वे इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर देते हैं.
Leave a Comment