Operation Sindoor trending on social media viral memes : इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड हुआ ‘ऑपरेशन, भारतीयों ने खूब खींची पाकिस्तान की टांगसिंदूर’

Last Updated:

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम में हुए नरसंहार का ऐसा बदला लिया है कि इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं इंटरनेट पर अलग किस्म की लड़ाई चल रही है. भारतीय जनता जहां पाकिस्तान का मज़ाक उड़ी है, वहीं चिढ़कर वे…और पढ़ें

'इतने मोटे-मोटे बम गिराए', इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड हुआ 'ऑपरेशन सिंदूर'

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ऑपरेशन सिंदूर.

घटना कोई भी हो, सोशल मीडिया पर आजकल उसे ट्रेंड होते देर नहीं लगती. जिस तरह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई बर्बर घटना के बाद पूरे देश से कड़ी प्रतिक्रिया अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दर्ज हुई थी, उसी तरह आज जब भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, तो भी इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोगों ने खुलकर अपने जज़्बात ज़ाहिर किए.

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम में हुए नरसंहार का ऐसा बदला लिया है कि इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं इंटरनेट पर अलग किस्म की लड़ाई चल रही है. भारतीय जनता जहां पाकिस्तान का मज़ाक उड़ी है, वहीं चिढ़कर वे पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

मीम्स की आ गई बाढ़
इंडियन डिफेंस सिस्टम की मजबूती के बारे में सभी को पता है क्योंकि दुनिया में भारतीय आर्मी की रैंकिंग चौथे नंबर पर है. ऐसे में भारतीय एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता. इस पर खूब मीम्स बन रहे हैं.

Related Content

Anokhi Shadi| Bihar News| the groom ran away from the wedding before Sindoordaan: मंत्र पढ़ रहा था पंडित, होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा- टॉयलेट जाना है, फिर नहीं हुई शादी

CM promises limb transplant for amputee who aced Plus Two exams

8 year old boy Orders 70000 Lollipops from mothers phone : 8 साल के बच्चे ने गलती से ऑर्डर किए 70 हजार लॉलीपॉप्स

Leave a Comment