India-Pakistan War Prediction: 21 हफ्ते पहले ही हो गई थी युद्ध की भविष्यवाणी, इस शख्स ने किया था खुलासा

Last Updated:

भारत ने भले ही अब जाकर पाकिस्तान पर हमला किया हो लेकिन इसकी भविष्यवाणी 21 हफ्ते पहले ही कर दी गई थी. सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इस वॉर की भविष्यवाणी की गई थी….और पढ़ें

21 हफ्ते पहले ही हो गई थी युद्ध की भविष्यवाणी, इस शख्स ने किया था खुलासा

महाभारत काल के ग्रहों का ही समीकरण करवा रहा युद्ध (इमेज- फाइल फोटो)

भारत ने आखिरकार पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने अटैक कर कई आतंकियों को मार गिराया है. इस अटैक के बाद जहां पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है वहीं भारत में इसे लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पहलगाम आतंकी हमलों का ये बदला लोगों को पसंद आ रहा है. पाकिस्तान के घर में घुसकर उसके द्वारा पाले जा रहे आतंकियों को मार गिराने की ख़ुशी हर भारतवासी के चेहरे पर देखी जा रही है.

आज सुबह जब ज्यादातर लोग सोकर उठे तो पाकिस्तान के ऊपर हुए अटैक की खबरों से रूबरू हुए. जब सारा देश सोया हुआ था तब भारत ने पाकिस्तान के ऊपर अटैक कर उसके कई आतंकियों को मार गिराया. आपके लिए भले ही ये हमला अचानक किया गया लगे लेकिन आपको बता दें कि इस युद्ध की भविष्यवाणी इक्कीस हफ्ते पहले ही हो गई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गुरूजी ने इक्कीस हफ्ते पहले ही बता दिया था कि मई के महीने में युद्ध होने के पूरे आसार हैं.

ग्रहों ने कर दिया था इशारा
रणवीर अल्लाहबादिया के एक पॉडकास्ट का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक गुरूजी ने ग्रहों की स्थिति के हिसाब से युद्ध की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने बताया था कि मई 2025 में ग्रहों का वैसा ही योग बन रहा है जैसा महाभारत काल में था. ऐसे में ये तो साफ हो गया था कि दुनिया में युद्ध होगा. भविष्यवाणी के मुताबिक ही भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर हमला कर दिया.

Related Content

Eloor municipality sets up artificial turf

सौ सालों तक कबाड़ में पड़ा था डिब्बा, राजा-महाराजों के घर की था शान, खोलते ही हैरान रह गए लोग

BJP leaders offer special prayers for Indian armed forces

Leave a Comment