महंगे कपड़े, बढ़िया मेकअप, फिर कचरा बीनने निकल जाती है महिला, पति को भी सिखाकर किया तैयार!

Last Updated:

एरियाना नाम की इस महिला ने फेसबुक पर एक ऐसे लोगों का ग्रुप ज्वाइन कर लिया, जो कचरे से अच्छा सामान बीन लेते हैं. मज़े की बात तो ये है कि वो कचरा बीनने जाने के लिए खासतौर पर घर से तैयार होकर निकलती है, मानो ऑफिस …और पढ़ें

महंगे कपड़े, बढ़िया मेकअप, फिर कचरा बीनने निकल जाती है महिला!

सज-धजकर कूड़ा बीनने जाती है महिला. (Credit- Ariana Rodriguez)

अगर हम आपसे कहें कि रोज़ाना फेंका जाने वाला कचरा भी आपको लाखों रुपये दिला सकता है, तो शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होगा. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि कूड़े-कचरे में मौजूद कोई चीज़ आपके काम की निकल जाए. वैसे एक महिला जगह-जगह जाकर कचरे के डिब्बे खंगालने लगी, तो उसके बहुत से पैसे बच भी जाते हैं और उसे दिलचस्प चीज़ें मिल भी जाती हैं.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एरियाना नाम की इस महिला ने फेसबुक पर एक ऐसे लोगों का ग्रुप ज्वाइन कर लिया, जो कचरे से अच्छा सामान बीन लेते हैं. उनके हाथ कई बार कीमती चीज़ें भी लग जाती हैं, ऐसे में उसने भी ऐसा करने के का मन बना लिया. मज़े की बात तो ये है कि वो कचरा बीनने जाने के लिए खासतौर पर घर से तैयार होकर निकलती है, मानो ऑफिस जा रही हो.

ग्लैमरस लुक में बीनती है कचरा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एरियाना रोड्रिगुएज़ नाम की 35 साल की महिला पूरे ग्लैम लुक में घर से निकलती है और कचरा बीनने पहुंच जाती है. उसने फेसबुक ग्रुप के ज़रिये उन लोगों का साथ कर लिया, जो कचरे से अच्छी-अच्छी चीज़ें छांट लाते हैं. अब वो भी घर से सज-धजकर कूड़ेदान खंगालने के लिए निकल जाती है. एरियाना के मुताबिक वे कचरे में से अच्छी चीज़ें छांटने के काम को ग्लैमराइज़ करना चाहती थी, इसलिए वो इसे इस तरह से करती है. उसका कहना है कि इसमें उसे लाखों की चीज़ें मिल जाती हैं.

पति को भी दे दी ट्रेनिंग
पहले वो सड़क के किनारे पड़े कपड़ों और खिलौनों में से काम की चीज़ें छांट लेती थी. बाद में उसने बड़े-बड़े स्टोर्स के सामने पड़े कूड़ेदानों को खंगालना शुरू कर दिया. इसमें उसे एक बार 26 लाख का सामान मिल गया, जिसमें डिज़ाइनर कोट, जूते, पियानो और बैग शामिल थे. वो इन चीज़ों में से कुछ रीसेल कर देती है, जबकि कुछ को चर्च जाकर ज़रूरतमंद लोगों को दे देती है. उसने अपने इस काम में अपने पति को भी शामिल कर लिया है, जो ट्रेडर है.

homeajab-gajab

महंगे कपड़े, बढ़िया मेकअप, फिर कचरा बीनने निकल जाती है महिला!

Related Content

Spoiler alert: New political parties spring up in poll-bound Bihar

Bollywood celebrates Mother’s Day: Kiara Advani, Anushka Sharma, Dia Mirza share love for moms

Mother of 23 year old son adopts reborn doll to cure her loneliness problems – काफी बड़ा हो गया था बेटा, अकेलापन महूसस कर रही थी महिला, अपनाई डॉल तब सुलझी समस्याएं, पति को लगा अजीब!

Leave a Comment