shehbaz sharif trolled by Pakistani social media users on twitter says weak and underconfident operation sindoor – ‘जंग खत्म हो जाएगी, इनका भाषण नहीं खत्म होगी!’ शहबाज शरीफ का उड़ा मजाक, पाकिस्तानी खींचने लगे टांग!

Last Updated:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सिर्फ भारतीय ही नहीं, उनके देश के लोग ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे ट्वीट वायरल हुए, जिसमें पाकिस्तानी लोग शहबाज शरीफ की टांग खींचते नजर आए.

'जंग खत्म हो जाएगी, इनका भाषण नहीं खत्म होगी!' शहबाज शरीफ का उड़ा मजाक!

पाकिस्तानी ही शहबाज शरीफ का मजाक बना रहे हैं. (फोटो: Twitter/@Vairagi2288)

भारत ने जब से पाकिस्तान में घुसकर वहां के आतंकी कैंपों को नष्ट किया है, तब से ही पाकिस्तानी सरकार की नींद उड़ी हुई है. वहां के प्रधानमंत्री एक के बाद एक गीदड़भभकियां देते जा रहे हैं पर हैरानी की बात ये है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, उनके देश के लोग ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे ट्वीट वायरल हुए, जिसमें पाकिस्तानी लोग शहबाज शरीफ की टांग खींचते नजर आए.

ट्विटर पर पाकिस्तानी यूजर @yasiralihamza ने शरीफ की एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा- इस स्पीच को देखकर साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान के पास जवाब देने का कोई प्लान नहीं है.

Related Content

Jenna Ortega to Demi Moore: Top weird looks at Met Gala 2025 that had netizens confused

ना ज़हर, ना दूध का नाता… ये सांप करता है खेतों की हिफाजत, खाता है चूहे, जानें

Woman injured after wild elephant gives chase

Leave a Comment