Last Updated:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सिर्फ भारतीय ही नहीं, उनके देश के लोग ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे ट्वीट वायरल हुए, जिसमें पाकिस्तानी लोग शहबाज शरीफ की टांग खींचते नजर आए.

पाकिस्तानी ही शहबाज शरीफ का मजाक बना रहे हैं. (फोटो: Twitter/@Vairagi2288)
भारत ने जब से पाकिस्तान में घुसकर वहां के आतंकी कैंपों को नष्ट किया है, तब से ही पाकिस्तानी सरकार की नींद उड़ी हुई है. वहां के प्रधानमंत्री एक के बाद एक गीदड़भभकियां देते जा रहे हैं पर हैरानी की बात ये है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, उनके देश के लोग ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे ट्वीट वायरल हुए, जिसमें पाकिस्तानी लोग शहबाज शरीफ की टांग खींचते नजर आए.
ट्विटर पर पाकिस्तानी यूजर @yasiralihamza ने शरीफ की एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा- इस स्पीच को देखकर साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान के पास जवाब देने का कोई प्लान नहीं है.
ملک کی سلامتی گئی تیل لینے ۔۔ مجھے “اپنے باس ” کی تعریف کرنی ہے ۔۔ یہ جنگ کے وقت کی تقریر ہے ہمارے وزیر اعظم کی ۔
So it is clear from Shahbaz Shareef cliched speech that there is no plan to retaliate . #IndiaPakistanTensions #FreeImranKhan pic.twitter.com/zDAPyPkkcH— HAY (@yasiralihamza) May 7, 2025
Leave a Comment