प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखता. कई लोग अपने से बड़ी उम्र के साथी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही कपल से मिलवाने जा रहे हैं, जिनमें 24 साल की उम्र का फासला है. यूं कहें कि 21 साल की इस लड़की का बॉयफ्रेंड उसके पापा की उम्र का है, जिससे वो प्रेग्नेंट हुई. लड़की का नाम एली लिपट्रॉट (Ellie Liptrot) है, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वहीं, उनके 45 साल के अमीर बॉयफ्रेंड मार्क (Mark) हैं, जो एली से 24 साल बड़े हैं. उम्र के इस अंतर को दरकिनार कर कपल ने शाही बेबीमून मनाया. इंग्लैंड के वेल्स की रहने वाली यह जोड़ी अपने फर्स्ट बेबी के जन्म से पहले स्पेन के इबीजा आइलैंड (Ibisa Island) पर लग्जरी और रोमांस के रंग में रंगी हुई नजर आई. 35 हफ्ते की गर्भवती एली ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को इस चमक-दमक भरी छुट्टी की झलक दिखाई, जो वाकई में हैरान करने वाला है.
बताया जाता है कि एली जब 18 साल की थीं, तभी उनकी मुलाकात साल 2021 में दोस्तों के साथ नाइट आउट के दौरान मार्क से हुई. इसके बाद इनके बीच बातचीत शुरू हो गईई और धीरे-धीरे उनका प्यार इतना गहरा हुआ कि जून 2022 में दोनों एक साथ रहने लगे. मार्क के दो बच्चे हैं, जिसमें 16 साल की इज़ी और 12 साल का मार्कस है. ये बच्चे भी कपल के साथ ही रहते हैं और एली को ‘स्टेपमम’ कहते हैं. लेकिन अब एली भी प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में चार लोगों के इस फैमिली में जल्द ही पांचवां सदस्य भी शामिल हो जाएगा. इस खास मौके को शाही अंदाज में मनाने के लिए मार्क ने एली को इबीजा के उशुआइया बीच होटल (Ushuaia beach hotel) में ठहराया, जहां एक रात का किराया 420 पाउंड से 8100 पाउंड (40 हजार रुपए से 7 लाख 70 हजार रुपए) तक है. इस होटल की चमक और शान देखकर हर कोई हैरान है. एली ने बताया, “कुछ लोग मेरे इस फैसले को गलत मानते हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं 35 हफ्ते की प्रेग्नेंट हूं और अपने बच्चे को जन्म देने से पहले इबीजा में मजे कर रही हूं.”

अपने सौतेले बच्चों और 24 साल बड़े बॉयफ्रेंड के साथ एली. (Photo- Social Media)
सौतेले बच्चों को छोड़ा घर पर
एली ने कहा, “यह हमारा बेबीमून था, मैं अपने पति के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताना चाहती थी. इसलिए सौतेले बच्चों को साथ नहीं लाए और उन्हें घर पर छोड़ दिया. हालांकि, उनके स्कूल की छुट्टियां भी नहीं थीं.” एली ने आगे कहा, “मुझे फ्लाइट से डर लगता है और प्रेग्नेंसी ने इसे और बढ़ा दिया. 35 हफ्ते में मुझे मिडवाइफ से फिट-टू-फ्लाई सर्टिफिकेट लेना पड़ा. फ्लाइट में पानी पीते रहना और पंखा रखना जरूरी है, क्योंकि गर्मी बहुत लगती है.” इतना ही नहीं, इबीजा पहुंचने पर मार्क ने एक लग्जरी कार किराए पर ली, ताकि एली को टैक्सी का इंतजार न करना पड़े. होटल पहुंचकर एली ने अपने फॉलोअर्स को कमरे की शानदार झलक दिखाते हुए कहा, “उशुआइया होटल, इबीजा में सबसे शानदार है. कमरा बहुत बड़ा है और बेड भी. बालकनी में जकूज़ी भी है.” होटल से निकलकर दोनों बंबुधा रेस्तरां गए, जो मार्क का पसंदीदा है. मार्क ने कहा, “यहां का खाना मेरे जीवन का सबसे स्वादिष्ट अनुभव था.”
एली ने अपने बेटे के लिए की गई शॉपिंग की भी बात की. उन्होने कहा कि मैं अपने बेटे को जन्म से पहले ही डैडी के पैसे खर्च करना सीखा रही हूं. एली और मार्क ने अपने होने वाले बच्चे के लिए 1620 पाउंड (1 लाख 55 हजार रुपए) का गुच्ची बेबी चेंजिंग बैग और 1593 पाउंड (1 लाख 53 हजार रुपए) का आईकैंडी प्रैम खरीदा, जो एली ने अपनी ड्रेस से मैच करने के लिए चुना. इतना ही नहीं, बच्चे के कमरे को कपड़ों, खिलौनों और किताबों से सजाया गया है, जिसकी कुल कीमत 3212 पाउंड (3 लाख 8 हजार रुपए) है. एली और मार्क की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. कुछ लोग उनकी बिंदास जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल की तारीफ करते हैं, तो कुछ उम्र के अंतर की आलोचना करते हैं. लेकिन एली को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
Leave a Comment