never pee in shower doctor warn women never urinate standing in shower viral video – शॉवर में नहाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, वायरल वीडियो में डॉक्टर की चेतावनी, बोली- खराब हो जाएगा ये अंग!

Last Updated:

अमेरिकी यूरोगाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. टेरिसा इरविन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि शॉवर में पेशाब करना महिलाओं के लिए क्यों खराब हो सकता है.

शॉवर में नहाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, वीडियो में डॉक्टर की चेतावनी

शावर में नहाते वक्त महिलाओं को पेशाब नहीं करना चाहिए. (फोटो: Instagram, Facebook/dr.meredithpt)

शॉवर में नहाते वक्त अचानक पानी का तापमान और शरीर का तापमान अलग-अलग होने की वजह से लोगों को पेशाब लग जाती है. बहुत से लोग टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कई लोग शॉवर के नीचे खड़े-खड़े ही पेशाब कर लेते हैं. आपको लग सकता है कि ये मामूली बात है, जिसपर गौर भी नहीं किया जाना चाहिए, मगर एक डॉक्टर ने वीडियो बनाकर लोगों को इस बात के लिए चेतावनी दी है. उन्होंने बोला कि अगर लोग शॉवर में पेशाब करेंगे, तो उनकी किडनी खराब हो सकती है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी यूरोगाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. टेरिसा इरविन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि शॉवर में पेशाब करना महिलाओं के लिए क्यों खराब हो सकता है. उन्होंने बताया कि शॉवर में पेशाब करने से औरतों का दिमाग बहते हुए पानी को पेशाब करने से जोड़ लेता है. इस तरह जब भी वो हाथ धुलेंगी, या बाल्टी में पानी भर रही होंगी, या फिर नहा रही होंगी, तो उन्हें महसूस होने लगा कि उन्हें पेशाब लग रही है.

never pee in shower

डॉक्टर टेरिसा इरविन ने हाल ही में महिलाओं को जरूरी जानकारी दी. (फोटो: Social Media)

इस वजह से महिलाओं को शॉवर में खड़े होकर नहीं करनी चाहिए पेशाब
इस वजह से उन्हें बार-बार पेशाब जाने की जरूरत पड़ सकती है. डॉक्टर ने कहा कि पुरुष जब पेशाब करते हैं तो उनके ब्लैडर को प्रोस्टेट का सपोर्ट रहता है, इस वजह से वो खड़े होकर पेशाब कर लेते हैं. पर महिलाओं को शॉवर में नहाते वक्त कभी भी खड़े होकर पेशाब नहीं करना चाहिए. वो इसलिए क्योंकि पेल्विक फ्लोर मसल पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे ब्लैडर पूरी तरह खाली नहीं हो पाता. इस बची हुई पेशाब को यूरिनरी रिटेंशन बोलते हैं. इसकी वजह से औरतों में कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं, यूरीन इंफेक्शन हो सकता है और किडनी फेलियर भी हो सकता है.


एक और डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की थी
चूंकि भारत में टिकटॉक बैन है, इस वजह से हम डॉ. इरविन का वीडियो यहां शेयर नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, मेरेडिथ ब्रिजिंस्की नाम की एक डॉक्टर और पेल्विक फ्लोर थेरापिस्ट ने भी साल 2021 में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने यही जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि शॉवर में पेशाब करना महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे पेल्विक फ्लोर पर ब्लैडर दबाव डालता है, इसकी वजह से पेशाब पूरी तरह निकल नहीं पाती और अगर बाद में महिला कहीं और होती है, और उसे वहां पर खांसी या छींक आती है, तो पेल्विक फ्लोर रिलीज होता है और पेशाब निकल सकती है.


authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

शॉवर में नहाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, वीडियो में डॉक्टर की चेतावनी

Related Content

Allegation of government targeting Neelam-Jhelum project in PoK is false, says Foreign Secretary Vikram Misri

Habemus Papam! Chicago-born Robert Prevost is Pope Leo XIV | See Photos

ओह भाईसाहब! रिश्तेदारों को बांट आया कार्ड, पढ़ते ही मेहमानों के उड़े होश, शादी में दिखा ऐसा नजारा

Leave a Comment