यहां बना है मुरादों का कटोरा, पूरी करता है लोगों की चाह, पति से लेकर पैसा, सबकुछ मांगते हैं लोग

Last Updated:

सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से चीनी विश बाउल के वीडियोज काफी शेयर किये जा रहे हैं. कहा जाता है कि इस कटोरे में लोग अपनी विश लिखकर डालते हैं. जिसकी मुराद कटोरे में चली जाती है, वो पूरी हो जाती है.

यहां बना है मुरादों का कटोरा, पूरी करता है लोगों की चाह, सबकुछ मांगते हैं लोग

अपनी मुराद लिखकर कटोरे में फेंकते हैं लोग (इमेज- सोशल मीडिया)

कहते हैं कि अगर आपको कुछ पाना है तो उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. इंसान अपनी ख्वाहिशों की पूर्ति के लिए काफी मेहनत करता है. दिनरात एक करने के बाद लोग अपनी चाहत को पूरा कर पाते हैं. लेकिन अगर ये ख्वाहिशें मात्र एक कटोरे में अपनी विश लिखकर डाल देने से पूरी हो जाए तो? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं. लेकिन चीन में एक ऐसा ही विश बाउल है. जी हां, लोग इस कटोरे में अपनी चाहत लिखकर डालते हैं. कहते हैं कि इसके बाद उनकी मुराद पूरी हो जाती है.

चीन में खासकर न्यूईयर के दौरान लोग अपनी विश को एक कटोरे में डालते हैं. अपनी चाहत को लिखकर लाल रंग के कपड़े में लपेट देते हैं. इसके बाद इसे कटोरे में डाला जाता है. लेकिन अगर इतनी आसानी से विश पूरी हो जाए तो कहना ही क्या? इस रस्म में भी एक ट्विस्ट है. दरअसल, ये कटोरा काफी ऊंचाई पर है. ऐसे में इसके अंदर अपनी विश को लिखकर डालना एक चुनौती है. कई बार लाल कपड़े में लिपटी विश कटोरे तक जा नहीं पाती. जिसकी चली जाती है, उसकी मुराद पूरी हो जाएगी, ऐसा माना जाता है.

दम लगाकर फेंकते हैं अपनी विश
विश बाउल का ये कांसेप्ट चीन में काफी मशहूर है. खासकर नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान इसे काफी देखा जाता है. लोग लाल कागज पर अपनी विश लिखकर उसे लाल बॉल से लपेट कर बाउल में डालने की कोशिश करते हैं. उन्हीं उम्मीद होती है कि अगर विश बाउल में चली गई है तो जल्द ही वो पूरी हो जाएगी. ये विश ज्यादातर कामयाबी और तरक्की से जुड़ी होती है. मुरादों के कटोरे को भी अच्छे से सजाया जाता है.

Related Content

Anokhi Shadi| Bihar News| the groom ran away from the wedding before Sindoordaan: मंत्र पढ़ रहा था पंडित, होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा- टॉयलेट जाना है, फिर नहीं हुई शादी

CM promises limb transplant for amputee who aced Plus Two exams

8 year old boy Orders 70000 Lollipops from mothers phone : 8 साल के बच्चे ने गलती से ऑर्डर किए 70 हजार लॉलीपॉप्स

Leave a Comment