‘दूध’ और ‘दही’ किस भाषा का शब्द है? खाने के शौकीनों को भी नहीं होगा पता, क्या आप जानते हैं?

Last Updated:

which language word is milk and curd: दूध और दही ऐसी चीजें हैं, जो रोज़ाना खाई जाती हैं. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि ये किस भाषा के शब्द हैं और ये कैसे बोलचाल की भाषा में शामिल हुए.

'दूध' और 'दही' किस भाषा का शब्द है? खाने के शौकीनों को भी नहीं होगा पता

किस भाषा का शब्द है दूध और दही?

कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो आते तो दूसरी भाषा से हैं लेकिन हमारी ज़िंदगी में यूं रच-बस जाते हैं कि हम अंतर ही नहीं कर पाते. वहीं कुछ शब्द हमारे अपने ही होते हैं लेकिन हम उन्हें दूसरी भाषा का समझ बैठते हैं. दरअसल कई शब्दों को हम अपनी रोज़ाना की बातचीत में शामिल करते हैं लेकिन ये नहीं जानते हैं कि इसकी उत्पत्ति कहां से हुई.

दूध और दही ऐसी चीजें हैं, जो रोज़ाना खाई जाती हैं. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि ये किस भाषा के शब्द हैं और ये कैसे बोलचाल की भाषा में शामिल हुए. इस सवाल को पूछते ही लोग अपना सिर खुजाने लगेंगे और उन्हें एक बार में कुछ समझ ही नहीं आएगा. आज हम आपको इन्हीं शब्दों की उत्पत्ति के बारे में बताएंगे.

किस भाषा से आए ये शब्द?
रोज़ इस्तेमाल होने वाले दूध और दही शब्द हिंदी के नहीं हैं, बल्कि ये संस्कृत भाषा से हिंदी में आया है. संस्कृत में दही के लिए “दधि” शब्द है, जिसका अर्थ “खट्टा दूध” होता है. “दधि” शब्द की उत्पत्ति संस्कृत में ही हुई है और इसे हिंदी में धीरे-धीरे दही के रूप में लिया गया. इसी तरह “दूध” शब्द भी हिंदी का नहीं है. इसे भी संस्कृत शब्द के “दुग्ध” से लिया गया है. “दुग्ध” संस्कृत में है और वो तद्भव होकर दूध बन गया.

इसे भी जानिए…
हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी में इस्तेमाल होने वाले ऐसे ही बहुत से शब्द हैं, जिनकी उत्पत्ति के बारे में हमें पता नहीं होता. मसलन जिस चाय को हम रोज़ पीते हैं, वो भी हिंदी का शब्द नहीं है. ये न तो संस्कृत और न ही उर्दू-फारसी का ही शब्द है, बल्कि ये तो चीनी भाषा से आया हुआ शब्द है, जो वैसा का वैसा ही हिंदी में भी इस्तेमाल होता है.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeajab-gajab

‘दूध’ और ‘दही’ किस भाषा का शब्द है? खाने के शौकीनों को भी नहीं होगा पता

Related Content

pregnant woman pain in pelvis found cyst size of tennis ball due to tapeworm transferred from dogs Tunisia bizarre news – ‘कुत्तों से दूर रहो’, पेट दर्द से परेशान प्रेग्नेंट महिला गई अस्पताल, CT स्कैन देख दूसरे डॉक्टर ने दी चेतावनी!

Two lakh palm trees identified for Neera production in Bihar

MP में अनोखी आदिवासी परंपरा! शादी से पहले दूल्हा मां से करता है ये अनोखा काम, वजह जान हो जाएंगेे हैरान

Leave a Comment