Last Updated:
बच्चे को डम-डम नाम के लॉलीपॉप्स पसंद थे. उसने मम्मी का फोन हाथ में लिया हुआ था और उसे ऑनलाइन ये दिखा, तो बच्चे ने कुल 70 हज़ार लॉलीपॉप ऑर्डर कर दिए.

बच्चे ने 70 हज़ार लॉलीपॉप ऑर्डर कर दिए. (Credit- Facebook)
बच्चों की आदत होती है कि वो अपने माता-पिता के फोन से खेलते रहते हैं. कई बार वो समझ नहीं पाते हैं कि वे कर क्या रहे हैं और कांड हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के केंटुकी में रहने वाले एक परिवार के साथ. जिन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि घर का बेटा खेल-खेल में एक बड़ा ऑर्डर कर देगा, जिसका बिल भरना भी टास्क बन जाएगा.
बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर खुद ये बताया कि उसके बेटे ने क्या कांड कर दिया. उसे डम-डम नाम के लॉलीपॉप्स पसंद थे. उसने मम्मी का फोन हाथ में लिया हुआ था और उसे ऑनलाइन ये दिखा, तो बच्चे ने कुल 70 हज़ार लॉलीपॉप ऑर्डर कर दिए. अब बिल देखकर मां अपना सिर पकड़कर बैठी है.
घर पर आने लगे बॉक्स ही बॉक्स
परिवार अमेरिका के केंटुकी में लेक्सिंगटन का रहने वाला है. महिला ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उसके 8 साल के बेटे लियाम ने उसका फोन इस्तेमाल करते हुए अजीब काम कर दिया. उसने करीब 70 हज़ार कैंडीज़ ऑर्डर कर दीं. वो अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी करना चाहता था, जिसमें लॉलीपॉप गिफ्ट के तौर पर मिलते. मां ने बताया कि वो अक्सर फोन से खेलता था, लेकिन पहली बार इस तरह उसने कोई चीज़ खरीदी है. ये ऑर्डर अमेजॉन से किए गए थे, जो महिला के घर एक-एक करके आते जा रहे हैं. 22 बॉक्स अब भी आने बाकी हैं.
बच्चे की गलती, भुगत रही है मां
इस पूरे ऑर्डर का बिल $4,200 यानि 3 लाख 58 हज़ार 311 रुपये था, जिसे देखकर वो सन्न रह गई. फेसबुक पर जब इस घटना के बारे में महिला ने बताया और लोगों को इसे खरीदने की अपील की, तो मदद के लिए पड़ोसी, दोस्त, स्थानीय व्यापारी, यहां तक कि बैंक भी आया. हालांकि पहले अमेजॉन ने इसे वापस करने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में मीडिया कवरेज के बाद अमेजॉन इसे वापस करने और फुल रिफंड के लिए मान गया.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
Leave a Comment