Last Updated:
28 साल की एंसली बेकर और उनकी 27 साल की गर्लफ्रेंड लिज विक्टर पिछले वीकेंड पर बॉस्टन के द लिबर्टी होटल गई थीं. होटल में केंटकी डर्बी पार्टी चल रही थी. दोनों को सिक्योरिटी गार्ड ने अजीब वजहों से बाहर निकाल दिया.

महिलाओं को होटल से निकाल दिया गया. (फोटो: Twitter/@DrewKaredes)
हाइलाइट्स
- एंसली और लिज एक होटल की पार्टी में शामिल होने गए थे.
- होटल के वॉशरूम में दोनों मौजूद थे जब एक पुरुष गार्ड घुस आया.
- गार्ड ने एंसली से औरत होने का सबूत मांगा.
धीरे-धीरे हमारे समाज में समलैंगिक रिश्तों को अपनाया जा रहा है, मगर आज भी कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह के रिश्ते को पूरी तरह नहीं समझ पा रहे हैं. इसी वजह से कई बार प्रेमियों को मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. हाल ही में अमेरिका के एक समलैंगिक कपल को भी ऐसी ही मुश्किलें झेलनी पड़ीं. यहां दो महिलाएं, जो रिलेशनशिप में हैं, एक होटल गई थीं. दोनों साथ में वॉशरूम गईं पर अचानक वहां एक पुरुष सिक्योरिटी गार्ड घुस गया और उन दोनों को ही लेडीज टॉयलेट से बाहर निकलने की जिद करने लगा. उसने दोनों में से एक महिला से उसके औरत होने का सबूत मांगा, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो औरत जैसी नहीं दिख रही थी.
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 28 साल की एंसली बेकर और उनकी 27 साल की गर्लफ्रेंड लिज विक्टर पिछले वीकेंड पर बॉस्टन के द लिबर्टी होटल गई थीं. होटल में केंटकी डर्बी पार्टी चल रही थी. एंसली बेकर जन्म से महिला हैं और खुद को महिला ही मानती हैं. मगर उनका पहनावा और लुक पुरुषों जैसा है. इस वजह से उन्हें पहली नजर में देखकर कोई भी पुरुष समझ सकता है.

लिज विक्टर के साथ दाईं ओर एंसली बेकर मौजूद हैं. (फोटो: Twitter/@DrewKaredes)
लेडीज वॉशरूम में घुस आया पुरुष गार्ड
दोनों महिलाएं लेडीज वॉशरूम में थीं. बेकर टॉयलेट के अंदर थीं, जबकि विक्टर टॉयलेट की लॉबी में खड़ी बेकर के बाहर आने का इंतजार कर रही थीं. तभी होटल का एक सिक्योरिटी गार्ड अंदर आ गया और टॉयलेट के दरवाजे को पीटने लगा जिसमें बेकर गई थीं. बेकर डर गईं और फौरन बाहर आईं. इस बीच जब विक्टर ने देखा कि गार्ड, बेकर के ही दरवाजे को पीट रहा है तो वो भी बीचबचाव करने पहुंच गईं. गार्ड ने कहा कि वो लड़का है और जानबूझकर औरतें के टॉयलेट में घुस गया है, उसे फौरन टॉयलेट से बाहर निकलना चाहिए. बेकर ने समझाया कि वो लड़की ही है, तो गार्ड ने उससे औरत होने का सबूत मांगा. गार्ड ने कहा कि वो अपना आईडी कार्ड दिखाए. ये बात बेकर और विक्टर को बहुत खराब महसूस हुई, पर चूंकि गाड़ एक लंबा-चौड़ा खतरनाक आदमी था, जो गुस्से में लग रहा था, बेकर ने अपनी आईडी दे दी.
होटल ने गार्ड को नौकरी से निकाला
गार्ड ने उसके बावजूद उसे टॉयलेट से निकल जाने को कहा. जैसे ही वो बाहर निकली, बाहर लाइन में खड़ी दूसरी महिलाएं उसे पुरुष समझकर बुरा-भला कहने लगीं. बेकर कहना है कि ये पूरा अनुभव उनके लिए बहुत अजीब था. कपल को फौरन होटल से निकल जाने को भी कहा गया. होटल ने बीते मंगलवार को अपने बयान में कहा कि जांच के बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है. बयान में ये भी कहा गया कि होटल LGBTQ+ कम्यूनिटी का सम्मान करता है और उनके प्रति संवेदनशील भी है. हालांकि, कपल ने बताया कि उन्हें किसी तरह का माफीनामा होटल से नहीं मिला. होटल ने बल्कि अपने आपको बचाते हुए कहा कि गार्ड ने दोनों औरतों को एक ही टॉयलेट में देखा, इस वजह से वो भड़क कर अंदर गया. इस झूठ पर औरतों ने कहा कि अगर गार्ड को इसी बात की आपत्ति थी, तो जब वो अंदर आया, उसने एक ही औरत को टॉयलेट में देखा और दूसरी को बाहर, तो तभी क्यों नहीं वहां से लौट गया, आईडी कार्ड देखने की मांग क्यों की?
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment