this venomous creature can make you millionaire : 85 करोड़ का मालिक बना सकता है ये जीव! होता है घरों के आसपास

Last Updated:

आप ज़हरीले जीव के नाम पर सांप को ही जानते हैं लेकिन एक ऐसा जीव भी है, जो अपने ज़हर से आपको करोड़पति बना सकता है. दिक्कत इतनी सी है कि आप खुद ही अपनी किस्मत को डंडा मार-मारकर भगा देते हैं.

85 करोड़ का मालिक बना सकता है ये जीव! होता है घरों के आसपास, भगा देते हैं आप

अगर हिम्मत दिखाएं, तो जीव बना देगा करोड़पति.

आपने वो बात तो सुनी ही होगी कि ज़िंदगी में जितना रिस्क होगा, उतना ही फायदा भी मिलेगा. ये बात सौ फीसदी सच भी है. चलिए आपको हम एक ऐसे जीव के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आप अपने रास्ता बदल लेते हैं या फिर डंडे से भगा देते हैं, पर थोड़ी सी हिम्मत अगर आप दिखा दें तो ये आपको करोड़पति बना देगा. कोई 2-4 करोड़ नहीं बल्कि ये आपको 85 करोड़ रुपये का मालिक बना देगा.

अब तक आपने ज़हरीले जीव के नाम पर सांपों के बारे में सुना होगा, जो अच्छे भले आदमी को मौत की नींद सुला सकते हैं. यूं तो सांपों इनका ज़हर भी काफी महंगा बिकता है और उसे निकालने में बहुत रिस्क भी है. हालांकि आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जो सांप से बहुत छोटा है लेकिन ये हाथ लग जाए तो करोड़ों की लॉटरी लगी समझिए.

85 करोड़ का मालिक बनाएगा ज़हर
यहां हम जिस जीव की बात कर रहे हैं, वो न तो दुर्लभ है और न ही कोई अमेजन के जंगलों में मिलता है. ये तो आपके ही घर के आसपास मिल जाता है. गलती से इस पर पांव पड़ जाए, तो इसका डंक जान भी ले सकता है. ये खतरनाक जीव बिच्छू है, जो बरसात के मौसम में आपको आसानी से कहीं भी दिख जाएगा. इसके जहर की कीमत एक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 1 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा होती है. बिच्छू का एक लीटर ज़हर लगभग $10,302,700 यानि भारतीय मुद्रा में 85 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बिकता है. आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ये इतना कीमती है.

1 लीटर ज़हर पाना आसान नहीं
एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है. इस हिसाब अगर आपके हाथ एक बिच्छू का भी ज़हर लग जाए तो आप लखपति तो बन ही सकते हैं. अब मुद्दा ये कि आखिर बिच्छू का ज़हर कोई खरीदेगा क्यों और ये किस काम में आता होगा. जानकारी के लिए बता दें कि एंटी वेनोम बनाने के अलावा इसका इस्तेमाल ऑस्टियोअर्थराइटिस, इरीटेबल बोवल सिंड्रोम और माइएस्थेनिया ग्रेविस के इलाज में होता है. लैब में ज़हर को पाउडर में बदल लिया जाता है, फिर इसकी कीमत लगती है.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeajab-gajab

85 करोड़ का मालिक बना सकता है ये जीव! होता है घरों के आसपास, भगा देते हैं आप

Related Content

No role to play beyond facilitator: World Bank President Ajay Banga on Indus Waters Treaty

Trending social media Challenge encouraging children setting Fire on laptops in school – सोशल मीडिया पर छाया अजीब सा नया चैलेंज, इसके चक्कर में अपने ही लैपटॉप में आग लगा रहे हैं बच्चे!

T.N. government sanctions ₹150 crore for Namakku Naame Thittam for 2025-26

Leave a Comment