ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर लगा ऐसा पोस्टर, धड़ाधड़ आने लगे लड़के, रुम के लिए हो गई मारामारी!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर लगे पोस्टर की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. भले ही पोस्टर में प्रिंटिंग मिस्टेक थी लेकिन इस वजह से हॉस्टल की तरफ कई लड़कों का ध्यान चला गया.

ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर लगा ऐसा पोस्टर, धड़ाधड़ आने लगे लड़के, रुम के लिए हो गई मार

खाने की सुविधा के साथ मिल रही फैसिलिटी से उमड़ी भीड़ (इमेज- फाइल फोटो)

भारत में पिछले कुछ सालों से अगर किसी बिजनेस ने खूब तरक्की की है तो वो है हॉस्टल, लॉज और पीजी की. कई स्टूडेंट्स अच्छी शिक्षा या फिर अच्छी नौकरी के लिए अपने घर से दूर चले जाते हैं. अनजान शहर में सबसे बड़ी समस्या होती है रहने की. पहले तो लोग उसी शहर में रहने जाते थे जहां उनके कोई रिश्तेदार होते थे. ऐसे में वो इन्हीं रिलेटिव्स के घर रुकते थे. लेकिन अब हॉस्टल, पीजी या लॉज जैसी सुविधा मिलने की वजह से छात्रों को काफी आराम है. वो कहीं भी जाकर रह पाते हैं.

कई शिक्षण संस्थान भी अब हॉस्टल फैसिलिटी देते हैं. लेकिन लड़के और लड़कियां जब घर से बाहर रहना शुरू करते हैं तो उन्हें कुछ आजादी चाहिए होती है. साथ ही शिक्षण संस्थानों में हॉस्टल के सीट भी लिमिटेड होते हैं. ऐसे में दूसरे हॉस्टल जाना पड़ता है. हॉस्टल वाले स्टूडेंट्स को घर जैसा माहौल और खाना देने के साथ ही कई एक्स्ट्रा फैसिलिटी देने का वादा कर लुभाते हैं. ऐसे ही एक लुभावने ऑफर का पोस्टर ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर लगाया गया तो वहां लड़कों की भीड़ उमड़ पड़ी.

दे रहे थे ऐसी सुविधा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर ने भी कई लोगों का ध्यान खींचा. ये पोस्टर जीएस रेड्डी ब्वॉयज हॉस्टल का है. हॉस्टल वालों ने अपने पोस्टर में लिखवाया कि उनके यहां मेस की भी सुविधा है. यानी बच्चे रहने के साथ ही साथ खाना भी खा सकते हैं. ऐसे में वो आराम से सिर्फ पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं. लेकिन इस ऑफर के बाद जो बात लिखी गई, उसे पढ़ने के बाद कई लड़कों ने हॉस्टल वालों से संपर्क किया होगा. हॉस्टल मालिक शायद अपने पोस्टर में लिखवाना चाहता था कि हॉस्टल के अंदर फ्री वाई-फाई यानी इंटरनेट की सुविधा है. लेकिन गलती से उसे फ्री इंटरनेट के बाद वाइफ यानी बीवी लिखवा दिया.

Related Content

Viral Video: सामने रखे थे धारदार हथियार, दौड़ते हुए लड़के ने लगाई फ्लिप, हुआ बुरा हाल!

Kaziranga bids adieu to anti-poaching sniffer dog

wedding card funny names of bride groom in invitation card lota nath lotki devi parents name amuse netizens shaadi ka card – ‘लोटा-लोटकी’ का विवाह, शादी का अनोखा कार्ड वायरल, मां-बाप का नाम पढ़कर चकराया लोगों का दिमाग!

Leave a Comment