pregnant woman pain in pelvis found cyst size of tennis ball due to tapeworm transferred from dogs Tunisia bizarre news – ‘कुत्तों से दूर रहो’, पेट दर्द से परेशान प्रेग्नेंट महिला गई अस्पताल, CT स्कैन देख दूसरे डॉक्टर ने दी चेतावनी!

Last Updated:

ट्यूनीशिया की एक 26 साल की महिला 20 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी. काफी दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था. जब वो डॉक्टर को दिखाने पहुंची तो सीटी स्कैन में उसके पेलविस वाले हिस्से में सिस्ट नजर आया जो किसी टेनिस बॉस…और पढ़ें

'कुत्तों से दूर रहो', पेट दर्द से परेशान प्रेग्नेंट महिला गई अस्पताल!

महिला की स्कैन रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए और एक दूसरे डॉक्टर ने ऐसी स्थिति में कुत्ते से दूर रहने को कहा. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इंसान खुद की सेहत को हमेशा ठीक रखना चाहता है, कई लोग तो इतना बच-बचकर रहते हैं, साफ-सुथरा खाना खाते हैं, बेहतर लाइफस्टाइल जीते हैं, मगर उसके बाद भी उन्हें किसी न किसी तरह की बीमारियों का सामना करना ही पड़ जाता है. हमें पता भी नहीं चलता और हमें बीमारियां लग जाती हैं. ट्यूनीशिया की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. वो प्रेग्नेंट थी और काफी दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था. दर्द से परेशान होकर एक दिन वो अस्पताल पहुंच गई और डॉक्टर ने उसका सीटी स्कैन करवाया. जब डॉक्टर ने रिपोर्ट देखी तो चौंक गए क्योंकि उसके पेट में टेनिस बॉल से बड़ा सिस्ट नजर आया. इस रिपोर्ट के आधार पर एक दूसरे डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों को कुत्तों से दूर रहने की चेतावनी दे डाली है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ट्यूनीशिया की एक 26 साल की महिला 20 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी. काफी दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था. जब वो डॉक्टर को दिखाने पहुंची तो सीटी स्कैन में उसके पेलविस वाले हिस्से में सिस्ट नजर आया जो किसी टेनिस बॉस से भी बड़ा था. डॉक्टर ने पाया कि वो हाइडेटिड सिस्ट था जो इंसानों में टेपवर्म की वजह से होने वाले इंफेक्शन के कारण होता है. ये टेपवर्म इंफेक्शन इंसानों को कुत्ते से ट्रांसफर हो सकता है.

tapeworm egg in pregnant woman pelvis

प्रेग्नेंट महिला के पेलविस में टेनिस बॉल के आकार का टेपवर्म मिला. (फोटो: Ben Ali et al., Open Journal of Clinical & Medical Case Reports)

कुत्तों को संभालते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
यूं तो इस केस में इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि महिला को ये सिस्ट कैसे पैदा हुआ, मगर एक डॉक्टर ने इस केस के आधार पर लोगों को चेतावनी दी है कि कुत्तों के पास जाने में एक बात की सावधानी बरतनी चाहिए. पेट इंश्योरेंस कंपनी, वैगल में काम करने वाले जानवरों के डॉक्टर एमी वॉर्नर ने कहा है कि कुत्तों को अपना चेहरा, खासकर मुंह और आंख के पास वाले हिस्से को ना चाटने दें. उन्होंने बताया कि कुत्ते के अंदर मौजूद वयस्क टेपवर्म से इंसानों को खतरा नहीं है, बल्कि उनके अंडों से खतरा होता है, जो कुत्ते के मल के साथ बाहर निकल आते हैं. अगल गलती से भी कुत्ते के मुंह पर उसके मल का तिनके बराबर भी अंश लगा रह जाता है, जिसमें टेपवर्म के अंडे हैं, तो वो इंसानों में ट्रांसफर हो सकता है.

कुत्तों की देखरेख में बरतें सावधानी
कुत्तों को टेपवर्म होने से रोकने के लिए जानवरों को कच्चा मांस न खिलाएं, उन्हें गाय-भैंस से दूर रखें, कुत्तों को समय-समय पर डीवर्मिंग करवाते रहें और अपने आपको भी साफ-सुथरा रखें. इसका रिस्क कम करने के लिए कुत्तों का ध्याम सतर्क होकर रखें. ट्यूनीशिया में ये टेपवर्म बेहद आम है. ये पैरासाइट लिवर को डैमेज कर सकता है. टेपवर्म से जुड़े मामले आते रहते हैं.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

‘कुत्तों से दूर रहो’, पेट दर्द से परेशान प्रेग्नेंट महिला गई अस्पताल!

Related Content

Unique Jugaad for eating food during rain at a wedding, video goes viral | शादी में बारिश के दौरान खाना खाने का अनोखा जुगाड़, वीडियो वायरल

CPI expresses concern over inflammatory, misleading content aired on news channels  

man translates English titles of women air hostess become hawai sundari nurse become dawai sundari wife translation funny viral – एयर होस्टेस को बनाया हवाई सुंदरी, नर्स बनी दवाई सुंदरी…शख्स का मजेदार अनुवाद, बीवी के लिए बताया सटीक नाम!

Leave a Comment