Punjabi family abroad make pakoras for foreigner neighbour heart touching video wins heart viral video – विदेश में रहने वाले पंजाबी कपल ने जीता दिल, पड़ोसी के लिए बनाए पकौड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर सोनिया कौर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं. वीडियो संभवतया अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, हालांकि, इस इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो …और पढ़ें

विदेश में रहने वाले पंजाबी कपल ने जीता दिल, पड़ोसी के लिए बनाए पकौड़े!

पंजाबी परिवार ने पड़ोसी के लिए बनाये पकौड़े. (फोटो: Instagram/lovelightsonia)

पड़ोसियों की सेवा करना, उनसे अच्छा रिश्ता बनाना और उनके साथ बांटने की भावना रखने से ही इंसान एक अच्छा समाज बना पाता है. एक पंजाबी कपल को ये बात बखूबी पता है. इस वजह से उन्होंने अपनी विदेशी पड़ोसी महिला के लिए पकौड़े बनाए और उन्हें खाने को भी दिया. अब इस पंजाबी कपल का वीडियो वायरलो रहा है और लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम यूजर सोनिया कौर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं. वीडियो संभवतया अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, हालांकि, इस इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो में सोनिया के माता-पिता अपने बगीचे में कढ़ाई चढ़ाकर पकौड़े बनाते नजर आ रहे हैं. उसके बाद माता-पिता दोनों ही प्लेट में पकौड़े और एक अन्य डिश, चटनी के साथ लेकर पड़ोस में रहने वाली विदेशी महिला के पास जाते हैं.

Related Content

Moments of tense calm: Scenes post India-Pakistan ceasefire | In pics

कुत्तों की नाक से इंसानों के पैदाइशी विकार का इलाज संभव: अध्ययन

Two held on espionage charges for Pakistani official at High Commission in Delhi

Leave a Comment