viral video Sister in law dances with groom at wedding stage gets funny comments – ‘जीजा तू काला मैं गोरी घनी’, शादी के स्टेज पर साली ने किया ऐसा डांस, दूल्हा नाचने को हुआ मजबूर!

Last Updated:

शादी के वायरल वीडियो में साली ने दूल्हे को “जीजा तू काला मैं गोरी घनी” गाने पर नाचने पर मजबूर किया. पर कमेंट्स में कई लोगों ने गाने को गलत चुनाव बताया और दूल्हे को लड़की से ज्यादा गोरा बताया. वहीं कुछ लोगों को…और पढ़ें

‘जीजा तू काला मैं...’, शादी के स्टेज पर साली ने दूल्हे को नाचने पर किया मजबूर!

वीडियो में लड़की ने ‘जीजा तू काला मैं गोरी घनी’ गाने पर डांस किया. (तस्वीर: Instagram video grab)

शादी में दूल्हे को नचाने का मजा ही कुछ और है. लेकिन हमारे यहां ना तो ऐसी कोई रस्म है कि दूल्हा नाचेगा, ना ही ऐसी कोई परम्परा है कि दूल्हे को नचाया जाए. फिर भी कई बारातों में देखने में आता है कि दोस्त अपने साथी दूल्हे को एकाध मिनट के लिए नचाते हैं. वहीं आज कर एक फैशन यह भी चल निकला है कि कहीं कहीं दूल्हा दुल्हन एक दो मिनट के लिए साथ नाचते हैं.  पर क्या आपने यह देखा है कि किसी साली ने दूल्हे को नाचने पर मजबूर किया हो? एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ हुआ है, लेकिन जिस गाने पर साली ने डांस किया है उस पर लोगों ने खूब मजे लिए हैं.

जीजा तू काला मैं गोरी घनी
वीडियो में हम शादी के एक स्टेज का नजारा देखते हैं, जिसमें दूल्हा अपनी कुर्सी पर बैठा है और अभी दुल्हन वहां नहीं पहुंची है. दूल्हे के पास एक एक लड़की खड़ी है. वह दूल्हे को खड़ा करती और पीछे, “जीजा तू काला मैं गोरी घनी” गाना बजने लगता है. लड़की दूल्हे के सामने ही उसके सामने गाने पर डांस करने लगती है.

दूल्हे ने भी किया डांस!
दूल्हा पहले तो लड़की के सामने खड़ा ही रहता है, वह मुस्कुराता है और अपनी पगड़ी ठीक करता है. तभी इस आसपास के दोस्तों के उसके प्रोत्साहित करने की आवाज़ें आने लगती है. तभी अचानक दूल्हा भी नाचने लगता है. वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है, लेकिन इस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं.

Related Content

At least 10 satellites working to ensure safety and security of India: ISRO Chief V Narayanan

डीजे पर लगवाया पसंद का गाना, फिर यूनिवर्सिटी में खूब नाचीं शिवानी ठाकुर

Spoiler alert: New political parties spring up in poll-bound Bihar

Leave a Comment