चीन का श्रवण कुमार, बच्चों की तरह मां को पीठ पर लादे घूमता है बेटा, पलभर भी नहीं छोड़ता अकेला!

Last Updated:

जिस ज़माने में बहुत से बच्चे माता-पिता से ठीक तरह से व्यवहार नहीं करते, उस ज़माने में पड़ोसी देश चीन में एक ऐसा शख्स दिख रहा है, जिसे आप श्रवण कुमार कह सकते हैं. जिस तरह वो अपनी मां को लेकर घूम रहे हैं, वो देखक…और पढ़ें

चीन का श्रवण कुमार, बच्चों की तरह मां को पीठ पर लादे घूमता है बेटा!

चीन का श्रवण कुमार.

हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे इतने काबिल बनें कि वो कामयाब होने के साथ-साथ, अपने माता-पिता का भी ध्यान रख सकें. हालांकि हर कोई इतना लायक नहीं होता, जितना चीन का एक बेटा है. आमतौर पर चलने-फिरने में नाकाबिल हो चुके माता-पिता का लोग ख्याल तो रखते हैं, लेकिन ये बेटा जो कर रहा है, वो आपने पहले कभी शायद ही देखा हो.

बचपन में आपने मां को अपने बच्चे को कांधे या पीठ पर बिठाकर घुमाते-टहलाते हुए बहुत बार देखा होगा. इस वक्त चीन का एक बेटा अपनी मां को इसी तरह पीठ पर लादकर दुनिया घुमा रहा है. आपने श्रवण कुमार की कहानी तो ज़रूर सुनी होगी, जिन्होंने अपने अंधे माता-पिता को तीर्थ कराने के लिए उन्हें कंधे पर उठाया था. इस बेटे ने भी कुछ ऐसा ही किया है.

मां को पीठ पर लादे घूम रहा है बेटा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सिचुआन प्रांत के हुइडॉन्ग काउंटी के रहने वाले चाइ वानबिन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. 51 साल के चाइ वानबिन को देखकर आपको श्रवण कुमार की कहानी याद आ जाएगी, जिन्होंने माता-पिता को कंधे पर टांगकर चार धाम की यात्रा कराई थी. चाइ भी अपनी मां को अपनी पीठ पर लादकर ही कहीं जाते हैं. 88 साल की उनकी मां को पैरालिसिस है और वे व्हील चेअर पर ही रह सकती हैं. ऐसे में चाइ जब भी कहीं घूमने जाते हैं, तो मां को बच्चों की तरह एक गियर के सहारे अपनी पीठ पर लादकर जाते हैं, ताकि उन्हें घुमा सकें.

लोगों ने जमकर की तारीफ
आमतौर पर मां अपनी बेटी के पास रहती हैं, लेकिन चाइ उन्हें घुमाने अपने साथ ले जाते हैं. हाल ही में वे किसी पर्यटन स्थल पर गए, वो वहां उनका वीडियो एक महिला टूरिस्ट ने लेकर सोशस मीडिया पर डाल दिया. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा हैं और वे चाइ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. चाइ ने बताया कि वे जो कर रहे हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी मां थोड़े दिन पहले तक उन्हें थक जाने पर बिठाकर आराम के लिए कहती थीं. अपने पोते-पोतियों को लेकर घूमती थीं. ऐसे में उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए. वे चाहते हैं कि मां को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर घुमा सकें.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeajab-gajab

चीन का श्रवण कुमार, बच्चों की तरह मां को पीठ पर लादे घूमता है बेटा!

Related Content

Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar says his country would consider de-escalation if India stops attacks

Shashi Tharoor reply to foreign anchor on operation sindoor Pakistan terrorist issue Indians say make him international spokesperson – ‘भारत का प्रवक्ता बना दो!’ विदेशी एंकर ने किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल, शशि थरूर का जवाब सुन गद-गद हुए भारतीय

Andhra Pradesh liquor scam: SIT issues notices to former bureaucrats

Leave a Comment