अजब-गजब! 2 बच्चों की मां को कुंआरी लड़की से हुआ प्यार, समलैंगिक विवाह को लेकर अड़ी, थाने में मचा बवाल तो जुट गई भीड़

Last Updated:

Mirzapur Lesbian Marriage: यूपी के मिर्जापुर में दो बच्चों की मां और युवती समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों ने घर से भागकर थाने में खूब हाईवोल्टेज ड्रामा किया.

X

थाने

थाने में बैठी युवती

हाइलाइट्स

  • मिर्जापुर में समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी दो युवतियां.
  • पुलिस थाने में घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा.
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस, आगे की कार्रवाई जारी.

मिर्जापुर: कहते हैं कि प्यार कभी भी और किसी से हो सकता है. अभी तक आपने प्यार की अलग-अलग कहानियों को सुना होगा. अलग-अलग रिश्तों की कहानियां सामने आती है. हालांकि यूपी के मिर्जापुर जिले समलैंगिक प्यार का मामला सामने आया है. दो बच्चों की मां के ऊपर प्यार ऐसा परवान चढ़ गया कि युवती के साथ फरार हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. छानबीन में जुटी पुलिस को पता चला कि दोनों समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी हैं.

मड़िहान थाना क्षेत्र के कुन्दरूफ गांव में एक-दूसरे के प्यार में पागल दो युवती समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ गई हैं. मड़िहान थाना में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. पहली युवती के भाई ने तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन को 2 बच्चों की मां ने बरगला दिया है. उसके साथ ही जीने और मरने की जिद कर रही है. दोनों समलैंगिक विवाह करना चाह रही हैं. जबकि अनिता को दो बच्चे हैं. एक छह माह का है और दूसरा दो साल का बेटा है. थाने में घंटेभर से ज्यादा चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद भी युवती शादी को जिद को नहीं छोड़ी.

ऐसे प्यार चढ़ा परवान

मड़िहान के कुन्दरूफ की रहने वाली युवती के जीजा का घर घोरावल सोनभद्र में है. युवती अपने दीदी के घर अक्सर जाया करती थी. इसी बीच उसकी की मुलाकात पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों की मां से हुई. दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. बुधवार को दोनों घर से फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि दोनों समलैंगिक विवाह करना चाह रही हैं.

मामले की हो रही है जांच

शुक्रवार को दोनों युवती थाने पहुंच गई और घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. शादी की जिद पर अड़ गई युवती किसी की बात सुनने के लिए राजी नहीं हैं. इस संबंध में मड़िहान थानाध्यक्ष बली मौर्या ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. शनिवार को फिर से युवती को कागजात के साथ बुलवाया गया है. आगे नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

homeajab-gajab

2 बच्चों की मां को कुंआरी लड़की से प्यार, शादी की जिद पर थाने में मचा बवाल

Related Content

Fact-check | False claims surrounding Operation Sindoor flood social media

जयमाला होते ही बाप बन गया दूल्हा, दुल्हन ने गोद में थमा दिया बच्चा, देखते रह गए सारे मेहमान

Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar says his country would consider de-escalation if India stops attacks

Leave a Comment