foreigner man stuck in Pakistan after operation sindoor shows inside reality viral video Drew Binsky – पाकिस्तान में फंसा विदेशी टूरिस्ट, लोगों को हुई सुरक्षा की चिंता, शख्स ने दिखाया अंदर का हाल!

Last Updated:

अमेरिकी व्लॉगर ड्रू बिंस्की को इंस्टाग्राम पर 12 लाख लोग फॉलो करते हैं. वो 197 देशों की यात्रा कर चुके हैं. फिलहाल वो पाकिस्तान में फंसे हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच की हालिया स्थिति की वजह से पाकिस्तान के…और पढ़ें

पाकिस्तान में फंसा विदेशी टूरिस्ट, लोगों को हुई सुरक्षा की चिंता!

शख्स पाकिस्तान में फंस गया है और वहां से निकल नहीं पा रहा है. (फोटो: Instagram/drewbinsky)

जब से भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को खत्म किया है, तब से पाकिस्तानी सरकार बौखला गई है और भारत पर अलग-अलग तरीकों से हमले की जा रही है. इन हमलों का भारत भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. ताजा स्थिति ये है कि भारत ने पाकिस्तान में लॉन्च पैड और उनके एयर बेस को तबाह किया है. इस बीच पाकिस्तान की स्थिति कैसी है, ये एक विदेशी टूरिस्ट ने दिखाया, जो पाकिस्तान में फंस गया है. उसने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पाकिस्तान के उत्तरी भाग में मौजूद है.

अमेरिकी व्लॉगर ड्रू बिंस्की को इंस्टाग्राम पर 12 लाख लोग फॉलो करते हैं. वो 197 देशों की यात्रा कर चुके हैं. फिलहाल वो पाकिस्तान में फंसे हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच की हालिया स्थिति की वजह से पाकिस्तान के एयरपोर्ट भी बंद हैं, इस वजह से ड्रू अपने देश नहीं लौट पा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पाकिस्तान के किसी उत्तरी इलाके में हैं. यहां वो आम लोगों से मिलते-जुलते दिख रहे हैं और हालात के बारे में बता रहे हैं.

Related Content

BJP leaders offer special prayers for Indian armed forces

वायरल वीडियो: टेबल टेनिस के अनोखे नियमों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम.

Kharge to unveil Buddha statues tomorrow

Leave a Comment