Viral video Korean man stuns people with slow motion dance – Viral Video: शख्स ने किया दिल थाम देने वाला डांस, स्लोमो में मिंगडॉन्ग कर लोगों को कर दिया हैरान!

Last Updated:

कोरियाई डांसर मिंग डॉन्ग का डांस वीडियो वायरल हो गया है. स्लो मोशन स्टाइल में किया गए डांस पर लोग मोहित हैं और डांस के साथ डांसर की भी जम कर तारीफ कर रहे हैं वे डांसर को तैरता हुआ बता रहे हैं.

शख्स ने किया दिल थाम देने वाला डांस, स्लोमो में मूव्स दिखाकर किया हैरान!

लोगों को शख्स के स्लोमोशन वाले मूव्स बहुत पसंद आए. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर आपने डांस वाले वीडियो बहुत देखे होंगे. किसी डांसर की एनर्जी बहुत शानदार होती है तो किसी के डांस मूव बहुत ही बढ़िया होते हैं कि नजरे थम सी जाती हैं.  कुछ लोगों के हड्डी तोड़ डांस चौंकाता है तो कुछ की एक्रोबैटिक स्टेप्स चकित कर रख देते हैं. पर इस बार हम आपके लिए एक अनोखा वीडियो लेकर आए हैं. इसमें एक शख्स अपने स्लो मोशन में किया गए डांस स्टेप्स से लोगों को हैरान कर रहा है. पास के लोग भी उसे एकटक देख रहे हैं और नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं. इस तरह के स्लो मोशन के स्टेप्स बहुत ही कम देखे जाते हैं.

स्लोमोशन के अंदाज में डांस
वीडियो में हम देखते हैं कि एक कोरियाई शख्स साउथ कोरिया के शहर की सड़क के पास कुछ लोगो के पास खड़ा है और वह धीरे धीरे अपने स्लोमोशन के अंदाज में डांस शुरू कर देता है. पहले तो वह अपने पैरों के मूव्स दिखाता है फिर धीरे धीरे चलते हुए हाथों के अनूठे मूवमेंट कर लोगों को ध्यान खींच लेता है.

तैरता हुआ लगा
देखने वाले भी उसे एकटक देखते हैं और शख्स ऐसे स्टेप्स करने लगता है कि जो देखने में भले ही धीमे हों, लेकिन किसी भी शख्स के लिए करना आसान नहीं होगा. ऐसा लग रहा था कि कभी वह उड़ रहा है तो कभी वह तैरता हुआ सा दिखाई दे रहा था. वीडियो पर आखिर में एंजॉय कोरिया लिखा आ रह है.

Related Content

CDS Gen. Chauhan conducts ‘strategic review’ at Army’s northern, western commands

Woman addicted to food and ate until sick now loses 6 stone depression binge eating – खाना देखते ही महिला हो जाती थी बेकाबू, भुक्खड़ों की तरह टूट पड़ती थी खाने

Application forms for veterinary science programmes to open today

Leave a Comment