Last Updated:
हाल ही में सउदी अरब के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल अल-अरबिया को शशि थरूर ने इंटरव्यू दिया था, जिसकी एक क्लिप को शशि थरूर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान को क…और पढ़ें

शशि थरूर ने जवाब देकर जीता दिल. (फोटो: Twitter/@AlArabiya_Eng)
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी पर दुनिया की भी नजर है. विदेशी मीडिया भी स्थिति को कवर कर रहा है और लोगों को अपने एंगल से जानकारियां दे रहा है. हालांकि, विदेशी मीडिया अपने झुकाव के अनुसार ही खबरों को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहा है. जो देश पाकिस्तानी समर्थक हैं, वो भारत के कदम पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि कुछ देश के मीडिया भले निष्पक्ष हैं, मगर वो भी पाकिस्तान के असली मंसूबों को नहीं समझ पा रहे हैं, इस वजह से भारत पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी न्यूज एंकर, कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद शशि थरूर से भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर सवाल पूछ रहा है. शशि थरूर ने उस एंकर के सवालों का ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर भारतीय गद-गद हो गए और उन्हें भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने की मांग करने लगे.
ट्विटर अकाउंट @MeruBhaiya पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक विदेशी न्यूज एंकर और शशि थरूर के बीच की बातचीत को दिखाया गया है. दरअसल, हाल ही में सउदी अरब के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल अल-अरबिया को शशि थरूर ने इंटरव्यू दिया था, जिसकी एक क्लिप को शशि थरूर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है. उनके द्वारा रीट्वीट किए गए ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत को पाकिस्तान से कुछ नहीं चाहिए, हालांकि, अगर पाकिस्तान युद्ध चाहता है, तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.
Indian Member of Parliament for Lok Sabha @ShashiTharoor says #India’s “Operation Sindoor” is a powerful name that evokes the grief of a newly widowed bride—turning a symbol of marriage into a reminder of bloodshed and loss. #Pakistan #GNT pic.twitter.com/sWroFJFjMc
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) May 9, 2025
Leave a Comment