महंगे सोने ने तोड़ दिया हार का सपना, शादी में यूं पहुंची महिला, देखता ही रह गया हर मेहमान

Last Updated:

भारत में सोना दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है. आम लोगों की पहुंच से बाहर होते सोने की वजह से एक महिला ने अपने गहनों का अनोखा जुगाड़ लगाया.

महंगे सोने ने तोड़ दिया हार का सपना, शादी में यूं पहुंची महिला

मेहंदी से ही बनवा लिया हर तरह का गहना (इमेज- फाइल फोटो)

भारत के लोगों का सोने में काफी इंट्रेस्ट है. जी नहीं, हम नींद से सोने वाली सोना की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं गोल्ड की. भारत में प्राचीन काल से ही लोग, खासकर महिलाओं का इंट्रेस्ट गोल्ड में है. कोई भी मौका हो, अगर एक महिला ने पैसे बचाए हैं तो वो तुरंत अपने लिए गहने बनवा लेती है. और ये आदत अब जाकर सही साबित हो रही है. देखते ही देखते सोने के बहाव आसमान जा पहुंचे हैं.

जब सोना सस्ता था, उस समय जिन्होंने गोल्ड में इन्वेस्ट किया था, आज उनकी चांदी हो चुकी है. चौबीस कैरट सोना तो एक लाख के पार कब का जा चुका है. हालांकि, इंडिया में वेडिंग सीजन के दौरान सोने के भाव ने लोगों को परेशान भी कर दिया है. आम लोगों के बजट से बाहर ही हो चुका है सोना. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक महिला ने शादी में सोने के गहने को ऐसी चीज से रिप्लेस किया, जिसने सबको हैरान कर दिया.

मेहंदी से बनवा लिए गहने
वेडिंग सीजन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक महिला शादी में जाने के लिए तैयार होने के लिए के मेकअप आर्टिस्ट के पास पहुंची. लेकिन वहां उसका मेकअप होने की जगह उसके गले, माथे, कान और बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में मेहंदी लगने लगी. महिला ने सोने के भाव देखने के बाद अपनी बॉडी पर मेहंदी से ही गहनों के डिजाइन बनवा लिए.

Related Content

rain in wedding guests keep plastic chairs on head to eat dinner shaadi ka video funny viral video – ‘पापी पेट का सवाल है!’ बारिश से बर्बाद हुआ शादी का पंडाल, मगर मेहमानों ने खोज लिया खाना ठूंसने का जुगाड़

Is safe harbour important for social media? | Explained

man performs weird stunts at airport rotates body like rubber passengers shocked expression viral video – इंसान है या रबर! एयरपोर्ट पर पहुंचा लड़का, तोड़ने-मरोड़ने लगा शरीर, हरकतें देख डर गए लोग

Leave a Comment